इस बार धनतेरस से करें नई शुरुआत, FD की जगह यहां लगाएं पैसा, मिलेगा बंपर रिटर्न

This time make a new start from Dhanteras, invest money here instead of FD, you will get bumper returns.
This time make a new start from Dhanteras, invest money here instead of FD, you will get bumper returns.
इस खबर को शेयर करें

Dhanteras 2023 Investments: 5 दिन का त्योहार… दिवाली बस आने ही वाला ही है. इस त्योहार पर कई लोग ज्वैलरी की शॉपिंग करते हैं तो वहीं कई लोग निवेश करते हैं. आज हम आपको इस दिवाली पर निवेश के कई ऑप्शन बताएंगे. जहां पर आपको बैंक एफडी से भी ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा.

निवेश का कर सकते हैं श्रीगणेश
इस बार धनतेरस 10 नवंबर यानी शुक्रवार को है. इस दिन से ही आप निवेश का श्रीगणेश कर सकते हैं. यहां पर हम आपको बैंक एफडी के अलावा कई अन्य ऑप्शन के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको साल भर में मोटा फायदा मिल जाएगा.

आरबीआई बॉन्ड्स
निवेशक एफडी के अलावा आरबीआई बॉन्ड में पैसा लगा सकते हैं. फ्लोटिंग रेट बॉन्ड होने की वजह से इस पर ब्याज का रेट बदलता रहता है. इस बॉन्ड पर ब्याज की दरें हर छह महीने पर (1 जुलाई और 1 जनवरी) को जारी की जाती हैं. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के हिसाब से इसका ब्‍याज तय होता है.

अभी कितना मिल रहा है ब्याज?
अगर मौजूदा छमाही की दरों की बात की जाए तो NSC पर 7.7 फीसदी की दर से ब्‍याज मिल रहा है. वहीं आरबीआई बॉन्‍ड पर ये 8.5 फीसदी है.

SIP में कर सकते हैं निवेश
इसके अलावा एसआईपी में भी निवेश कर सकते हैं. इस धनतेरस पर आप एसआईपी की शुरुआत कर सकते हैं. इसमें अच्छा रिटर्न मिवता है. एक्‍सपर्ट्स लॉन्‍ग टर्म की एसआईपी में औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मानते हैं. ऐसे में एसआईपी आपको पूंजी जमा करने में काफी मददगार हो सकती है.

वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड
इसके अलावा आप वीपीएफ यानी वॉलेंटरी प्रोविडेंट फंड में भी निवेश कर सकते हैं. इसमें सरकार वही ब्‍याज देती है जो EPF अकाउंट पर मिलता है. मौजूदा समय में इस पर 8.15 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. इसका लॉक इन पीरियड 5 साल का है. इसमें 80C के तहत टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है.