
- देवरिया हत्याकांड की इनसाइड स्टोरीः बदले की भडकी ऐसी आग, जो भी सामने आया मारती गई भीड़, बच्चियों तक को… - October 2, 2023
- मायावती का सपना पूरा करेगी भाजपा! वेस्ट यूपी होगा देश का नया राज्य, मुश्किल में जयंत और अखिलेश - October 2, 2023
- BJP की केंद्रीय चुनाव की समिति बैठक में राजस्थान को लेकर बड़ा फैसला, 54 नामों पर लगी मुहर-यहां देंखे - October 2, 2023
Saptahik Rashifal 12 to 18 June 2023: जून का नया सप्ताह शुरू होने वाला है. यह सप्ताह बहुत खास है क्योंकि इस हफ्ते में सूर्य और बुध मिलकर वृषभ राशि में बुधादित्य योग बना रहे हैं. इन विशेष ग्रह-स्थितियों के चलते यह सप्ताह कुछ राशि वालों को नौकरी-व्यापार में तरक्की, पैसा, प्यार आदि सब कुछ देगा. आइए जानते हैं 12 से 18 जून 2023 तक का समय किन राशि वालों के लिए शुभ है.
इस हफ्ते की लकी राशियां
मेष राशि: नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलेगी. अपनी ऊर्जा जरूरी कामों में लगाएं तो सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा. आय बढ़ेग. आपके निर्णय सही साबित होंगे और खासा लाभ देगा. लेकिन कड़वा बोलने और घमंड करने से बचें.
वृषभ राशि: इस सप्ताह आप किसी रोमांचक यात्रा पर जा सकते हैं. आप जीवन का पूरा आनंद लेंगे. नई नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए सही समय है. आपको सफलता जरूर मिलेगी. बड़ा पद, मोटी सैलरी और मान-सम्मान मिलेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए अगला सप्ताह बेहद शुभ है. कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो जरूर करें. आपको सफलता जरूर मिलेगी. सुखद जीवन बिताएंगे. कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जो आपको लाभ ही देगा.
कन्या राशि: कन्या राशि वालो को इस सप्ताह सफलता मिल सकती है. जमीन जायदाद से जुड़े मामले हल होंगे. आप नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. आप किसी कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने में देरी ना करें.
तुला राशि: आपका प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा. लोग आपकी तारीफ करेंगे. आपका मन काम में लगेगा. धार्मिक मामलो में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. दान-पुण्य करेंगे. विवाह संबंधी वार्ता सफल रहेगी. आपका विवाह तय हो सकता है.