इस साल 8000 अमीर भारतीय छोड़ गए देश, लंदन-न्यूयॉर्क नहीं…इन छोटे देशों में जाकर बसे!

This year 8000 rich Indians left the country, not London-New York... they settled in these small countries!
This year 8000 rich Indians left the country, not London-New York... they settled in these small countries!
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। दुनियाभर में हाई-नेटवर्थ वाले लोग अपना मुल्क छोड़कर दूसरे देशों में अपना ठिकाना बना रहे हैं. भारत में भी ऐसा करने वालों की तादाद हजारों में है. Henley and Partners-2022 रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 8,000 भारतीय करोड़पति (Indian Millionaires) देश छोड़ गए हैं. अब सबसे मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर देश में कमाई और विदेश में मौज का ये कैसा खेल चल रहा है? आइए जानते हैं ये अमीर किन देशों में बस रहे हैं और देश छोड़ने का आखिर कारण क्या है?

भारत के लिए चिंता का विषय नहीं!
भले ही भारत से साल 2022 में अब तक 8,000 करोड़पति पलायन कर चुके हैं. लेकिन फिर भी ये भारत के लिए बड़ी चिंता का विषय नहीं है. इसका बड़ा कारण ये है कि देश के कुल हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) के आंकड़ों के मुताबिक, ये संख्या महज 2 फीसदी के करीब है. भारत में लगभग 3.57 लाख करोड़पति हैं और लिस्ट में नए नाम भी जुड़ रहे हैं. रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि साल 2031 तक भारत में इस कैटेगरी के लोगों की संख्या में 80 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है.

रैंकिंग में भारत का तीसरा नंबर
8,000 अमीरों के देश छोड़ने के बाद भारत ऐसे देशों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है, जहां करोड़पतियों की पलायन दर सबसे अधिक है. इस मामले में रूस पहले नंबर पर है. 2022 में यहां से 15,000 अमीर बाहर गए है. वहीं चीन दूसरे नंबर पर है और यहां से 10,000 करोड़पतियों ने पलायन किया है. इस रिपोर्ट को तैयार करने वाले हेनली एंड पार्टनर्स के बीते पांच साल के डाटा पर नजर दौड़ाएं कुछ दुनियाभर से अमीरों के देश छोड़ने के ये नंबर देखने को मिलते हैं. कोरोना के दौरान ये संख्या सबसे कम रही.

पांच साल में इतने अमीरों ने छोड़ देश
2018- 1,08,000
2019- 1,10,000
2020- 12,000
2021- 25,000
2022- 88,000

पलायन करने वालों की पहली पसंद ये मुल्क
रिपोर्ट के मुताबिक, अपना देश छोड़कर दूसरे मुल्कों में ठिकाना तलाशने वाले अमीरों की फेवरेट लिस्ट में सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश हैं. इस साल अब तक यूएई में 4,000, ऑस्ट्रेलिया में 3,500 और सिंगापुर में 2,800 लोग अपना देश छोड़कर बसे हैं. इन देशों के अलावा ऐसे अमीरों की लिस्ट में ब्रिटेन, इंडोनेशिया और मेक्सिको जैसे देश भी शामिल हैं.

देश छोड़ने की हो सकती हैं वजह!
भारत छोड़कर दूसरे देश में बसने वाले करोड़पतियों के बारे में रिपोर्ट में कुछ कारणों का जिक्र किया गया है. इसके मुताबिक, स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है. अन्य कारणों की बात करें तो ये अमीर दूसरे देशों में ज्यादा आर्थिक मजबूती देख रहे हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा और बेहतर जीवनशैली जैसी मजबूत बुनियादी सुविधाएं और अपराधों में कमी भी बड़े कारण हो सकते हैं.