सरकार से रुपया लेकर घर नहीं बनाने वालों की अब खैर नहीं, जल्द होगी वसूली

इस खबर को शेयर करें

फुलकाहा। सरकार के द्वारा गरीबों को घर उपलब्ध कराने के लिए चलाये जा रहे अति महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा लेने के बावजूद नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 21 लाभुकों ने अभी तक आशियाना नहीं बनाया है। घर नहीं बना पाने के लिए लोग तरह-तरह का बहाना भी बना रहे हैं। नरपतगंज प्रखंड में ऐसे लाभुकों को उजला व लाल नोटिस थमाया गया है। इसी तरह नीलाम पत्र वाद के लिए भी नोटिस भेजा गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाकर आवास नहीं बनाने वाले परिवारों से राशि की वसूली होगी। साथ हीं इनपर सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा। इसको लेकर नरपतगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने शनिवार को नोटिस जारी किया है। बीडीओ ने बताया कि नरपतगंज प्रखंड के गोखलापुर, तामगंज, बसमतिया, फतेहपुर के दर्जनों लाभुक राशि लेने के बाद भी घर नहीं बनाया है। इसके अलावे छह लाभुकों ने राशि लेने के बाद भी नहीं बनाया आवास। बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि नरपतगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में करीब छह सौ लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त लेने के बाद भी अभी तक घर नहीं बनाया। उन्होंने बताया कि जिन लाभुकों ने अभी तक घर नहीं बनाया है वैसे लाभुकों पर सर्टीफिकेट केस की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इस वित्त वर्ष में दिया जाना है , लेकिन अभी तक पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ लेने वाले करीब छह सौ लाभुकों ने घर नहीं बनाया है। जिस कारण आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के घर पर जाकर आवास नहीं बनाने का कारण पूछा जा रहा है। सभी लाभुकों द्वारा अश्वासन दिया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर आवास योजना का काम शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भुगतान होने के बावजूद जिन छह सौ लाभुकों द्वारा घर नहीं बन पाए हैं। ऐसे लाभुक न तो घर बना रहे हैं और न हीं विभाग को राशि ही लौटा रहे हैं। ऐसे लोगों से विभाग अब राशि वसूलने की तैयारी में हैं। आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को सफेद और लाल नोटिस भेजा गया है। इन लाभुकों को आवास पूर्ण करने के लिए कहा गया है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि रुपया लेकर आवास नहीं बनाने वालों को जल्द घर बनाने के लिए कहा जा रहा है। इसके बावजूद जो लोग घर नहीं बना रहे हैं। कुछ लाभुकों के खिलाफ नीलामपत्र वाद भी दायर करवाने का नोटिस दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भुगतान होने के बावजूद नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में घर नहीं बन पाए हैं। ऐसे लाभुक न तो घर बना रहे हैं और न ही विभाग को राशि ही लौटा रहे हैं। ऐसे लोगों से विभाग अब राशि लौटाने की तैयारी में हैं। आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को सफेद और लाल नोटिस भेजा गया है। इन लाभुकों को आवास पूर्ण करने के लिए कहा गया है। इसके बाद जिला प्रशासन आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों से राशि वसूल करेगा। इसके लिए नीलामपत्र वाद दायर किया जाएगा। 15 फरवरी तक का समय सभी को दिया गया है।