बिहार में सस्ती हो गई कैंसर की तीन दवाइयां, सरकार ने घटा दिया टैक्स

Three cancer medicines became cheaper in Bihar, government reduced tax
Three cancer medicines became cheaper in Bihar, government reduced tax
इस खबर को शेयर करें

बिहार में रहने वाले कैंसर पीड़ितों को सूबे की नीतीश सरकार ने दशहरा से पहले बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कैंसर की इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन दवाओं पर से भारी टैक्स को कम कर दिया है. इससे राज्य के कैंसर पीड़ितों को बहुत राहत मिलेगी.

12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत किया गया टैक्स

बुधवार को सरकार की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार में कैंसर की तीन दवाएं 10 अक्टूबर से सस्ती हो जाएंगी. इन दवाओं पर से कर की दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. बुधवार को जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत कई वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर की दरों को कम करने के लिए एवं मेटल स्क्रैप में करों की चोरी को रोकने के लिए इसके टैक्स की व्यवस्था में परिवर्तन संबंधी अधिसूचना राज्य स्तर पर जारी कर दी गयी.

रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेवाओं पर भी मिलेगी छूट

वहीं, सरकारी निकाय, रिसर्च एसोसिएशन, कॉलेज या आयकर अधिनियम की धारा-35 के तहत अधिसूचित अन्य संस्थानों द्वारा सरकारी या निजी अनुदान के उपयोग से प्रदान किए जाने वाली रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेवाओं पर कर से छूट प्रदान की गई है.