- कभी धरती पर सबसे अमीर, एक गलती से गंवाए ₹5856175 करोड़, आज रईसों की लिस्ट से गायब है ये उद्योगपति - November 13, 2024
- सर्दियों में उबालकर खाएं ये सब्जी, बढ़ाएगी आंखों की रोशनी और कंट्रोल में रखेगी शुगर! - November 13, 2024
- मध्यप्रदेश में बेरोजगारी के चौंकाने वाले आंकड़े, ज्यादा पढ़े लिखे बेरोजगार सबसे ज्यादा, डॉक्टर्स को भी नौकरी नहीं - November 13, 2024
बिहार में रहने वाले कैंसर पीड़ितों को सूबे की नीतीश सरकार ने दशहरा से पहले बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कैंसर की इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन दवाओं पर से भारी टैक्स को कम कर दिया है. इससे राज्य के कैंसर पीड़ितों को बहुत राहत मिलेगी.
12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत किया गया टैक्स
बुधवार को सरकार की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार में कैंसर की तीन दवाएं 10 अक्टूबर से सस्ती हो जाएंगी. इन दवाओं पर से कर की दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. बुधवार को जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत कई वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर की दरों को कम करने के लिए एवं मेटल स्क्रैप में करों की चोरी को रोकने के लिए इसके टैक्स की व्यवस्था में परिवर्तन संबंधी अधिसूचना राज्य स्तर पर जारी कर दी गयी.
रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेवाओं पर भी मिलेगी छूट
वहीं, सरकारी निकाय, रिसर्च एसोसिएशन, कॉलेज या आयकर अधिनियम की धारा-35 के तहत अधिसूचित अन्य संस्थानों द्वारा सरकारी या निजी अनुदान के उपयोग से प्रदान किए जाने वाली रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेवाओं पर कर से छूट प्रदान की गई है.