दक्षिण बिहार एक्सप्रेस समेत 35 ट्रेनों का समय आज से बदला, देखें पूरी लिस्ट

Timings of 35 trains including South Bihar Express changed from today, see full list
Timings of 35 trains including South Bihar Express changed from today, see full list
इस खबर को शेयर करें

पटना: रेलवे ने 1 अक्टूबर से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। पटना कोलकाता गरीब रथ समेत 35 ट्रेनें शनिवार से बदले समय से चलेंगी। इसलिए इन ट्रेनों में यात्रा करने से पहले नई समय सारिणी जान लें। दानापुर रेल मंडल में 1 अक्टूबर से लागू होनेवाली ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव से पटना कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस, पटना-हटिया एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस समेत 22 एक्सप्रेस व 13 पैसेंजर ट्रेन बदले समय से चलाई जाएंगी। ट्रेनों के समय में दो मिनट से लेकर 15 मिनट तक का बदलाव किया गया है। इस बदलाव के चलते यात्रियों को ट्रेनों की समय सारिणी को ध्यान में रखकर ही घर से निकलना होगा।

12352 राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली राजेंद्र नगर-हावड़ा रात में अब 9.25 बजे खुलेगी, पहले इसका समय रात के 9.10 बजे था। इसी तरह 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी अब दोपहर के 3.15 बजे खुलेगी, पहले इसका समय 3.25 बजे था। 03611 पटना सासाराम पैसेंजर पहले के समय दोपहर तीन बजकर 10 मिनट की जगह अब तीन बजे ही खुलेगी।03285 पटना आरा मेमू स्पेशल पहले के समय रात के 9.55 बजे की जगह अब रात 11 बजकर पांच मिनट पर खुलेगी। दानापुर मंडल में पटना जंक्शन व पाटलिपुत्र स्टेशन से पांच-पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का समय बदला है। दानापुर स्टेशन से छह ट्रेन, राजेंद्र नगर टर्मिनल से तीन, इसलामपुर से दो व राजगीर स्टेशन से एक ट्रेन का समय बदला है। वहीं, पैसेंजर ट्रेनों में पटना जंक्शन से छह ट्रेन, पाटलिपुत्र स्टेशन से चार ट्रेन, राजगीर स्टेशन से दो ट्रेन व मोकामा स्टेशन से एक ट्रेन का समय बदला है।

पटना से खुलने वाली इन गाड़ियों का नया टाइमटेबल
ट्रेन नंबर नाम नया समय पुराना समय
15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी 15.15 15.25
18621 पटना-हटिया 15.20 15.15
12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ 20.05 20.07
13416 पटना-मालदा टाउन 22.00 21.55
13348 पलामू एक्सप्रेस 20.20 20.15

राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर नाम नया समय पुराना समय
13288 दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 20.30 20.25
12352 राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस 21.25 21.10
13242 राजेंद्रनगर-बांका इंटरसिटी 23.55 23.56