- घूंघट ओढ़े, चूड़ा पहने ससुराल के बाहर धरने पर बैठी नवविवाहिता, जानें क्या है माजरा - November 3, 2024
- चलती कार में लगी आग, पिता और दो बेटियों की मौत, दीवाली मनाकर घर लौट रहा था परिवार - November 3, 2024
- भाई दूज पर रिश्तों का कत्ल, मिठाई-कपड़े संग खून का सामान लेकर पहुंचा भाई..और फिर - November 3, 2024
नई दिल्ली। बाड़मेर शहल में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। स्पा सेंटर से पांच लड़कियां और दो लड़कों को थाने भेजा गया। बुधवार को बाड़मेर शहर (Sex Racket In Spa Center barmer) के चौहटन चौराहे से चामुंडा चौराहे तक नेशनल हाईवे 68 पर जिला कलेक्टर टीना डाबी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया जा रहा था। इस अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
स्पा सेंटर का तोड़ा गया दरवाजा
प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर चामुंडा चौराहे के पास एक स्पा सेंटर के आगे पहुंची तो ने हड़बड़ा कर मैनेजर ने अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद स्पा सेंटर के दरवाजे तोड़े गए और तलाशी ली गई।
जिला कलेक्टर टीना डाबी एक्शन मोड़ में है। सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार टीमें बनाकर मॉनिटरिंग की जा रही है। सफाई अभियान के तहत एक स्पा सेंटर पर दबिश दी जिसमे करीब 6 युवतियां और 2 युवको गिरफ्तार किया है।
तलाशी के दौरान स्पा से चार युवतियां और दो लड़के मिले। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को संदेह है कि यहां अवैध तरीके से वेश्यावृत्ति के काम को अंजाम दिया जा रहा था।