”आज या तो तूं रहेगी या फिर मैं”, कहकर तड़ातड़ बरसा दी गोलियां, और फिर…

"Today either you or I will stay", saying this he fired a volley of bullets, and then...
"Today either you or I will stay", saying this he fired a volley of bullets, and then...
इस खबर को शेयर करें

जोधपुर. जोधपुर से सटे फलोदी जिले में एक महिला दुकानदार की उसके ही पति ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात से पहले पति दुकान पर आया. बातचीत के दौरान उसकी पत्नी से बहस हुई. इस बहस के बाद पति ने महिला पर एक के बाद एक कई फायर कर दिए. वारदात में महिला दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई. पति और पत्नी के बीच बीते दो साल से विवाद चल रहा था. इसका मामला कोर्ट में लंबित है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है.

फलौदी जिले के कार्यवाहक एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि दिल को दहला देने वाला यह मामला फलौदी थाना इलाके के नागौर रोड स्थित सिटी पॉइंट के पास का है. वारदात रविवार को दोपहर करीब 1:15 बजे की बताई जा रही है. लेकिन इसका पता देर से चला. हत्या की शिकार हुई महिला का नाम अनामिका विश्नोई (33) है. वह वहां सिटी पॉइंट के पास नारी कलेक्शन के नाम से दुकान चलाती थी. मृतका का पति महीराम है. वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक रामकरण सिंह और सीआई भंवर सिंह समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

बताया जा रहा है कि फायरिंग की इस घटना से पूर्व आरोपी पति महीराम ने अनामिका को उसके घर जाकर भी धमकाया था कि “आज या तो तू रहेगी या मैं”. उसके बाद दोपहर में दुकान पर पहुंचकर की उसकी हत्या कर दी. हत्या की यह खौफनाक वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अनामिका का पति महीराम दोपहर करीब 12 बजे दुकान में आया था. इस दौरान पति-पत्नी दोनों के बीच बहस हुई थी.

दुकान मालिक ने पुलिस को जानकारी दी कि दोपहर को घटना के बाद उसने अनामिका को कुर्सी पर बैठे हुए देखा था. दोपहर 3 बजे तक जब अनामिका बाहर नहीं आई तो वह दुकान के गेट पर गया. वहां देखा वह काफी देर से कुर्सी पर झुकी हुई बैठी है. जब हलचल नहीं हुई तो दुकान मालिक ने अंदर जाकर देखा. वहां खून बिखरा हुआ था और फर्श पर गोली का खोल पड़ा हुआ था. उसके बाद दुकान मालिक ने अनामिका के पिता तेजाराम को घटना की सूचना दी. महिला को फलौदी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कार्यवाहक एसपी तिवाड़ी ने बताया कि अनामिका का 13 साल पहले नगरासर (बीकानेर) निवासी महीराम के साथ विवाह हुआ था. महीराम नगरासर गांव में मेडिकल की दुकान चलाता है. दो साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. भरण पोषण के मांग को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा था. मृतका के दो बेटे हैं. एक बेटा 12 और दूसरा 10 साल का है. अनामिका का पीहर फलोदी के पास खारा गांव में हैं.

दो साल पहले हुए विवाद के बाद महिला फलौदी में वेदों की बगेची में किराए के मकान में अपने दोनों बेटों के साथ रहती थी. बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनके पिता महीराम रविवार को सुबह 11:30 बजे घर पर आए थे. उसने उनसे कहा कि ”आज या तो तुम्हारी मां रहेगी या मैं”. इसके बाद दुकान जाकर महीराम ने अनामिका को गोली मार दी.