
- नई नवेली दुल्हन की सुहागरात के बाद ऐसे हाल में मिली लाश, देखकर कांप गए घरवाले - December 8, 2023
- यूपी में कोतवाली में दारोगा से चली पिस्टल, पासपोर्ट वेरिफिकेशन को आई महिला की उडी खोपडी - December 8, 2023
- वायरल हुआ विधायकजी का प्राइवेट वीडियो, कमरे में लड़की के साथ ऐसे हाल में… - December 8, 2023
जयपुर। राजस्थान में मानसून की विदाई शुरू होने के साथ ही बारिश भी धीरे-धीरे कम होने लगी है। उदयपुर, सिरोही, पाली, डूंगरपुर समेत दक्षिण-पूर्वी जिलों को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में कल मौसम सूखा रहा।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि राजस्थान में अब हवा की दिशा बदल चुकी है और एंटी साइक्लोन बन गया है। इसके कारण गुरुवार से राज्य में बारिश लगभग थम जाएगी और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होगा।
पिछले 24 घंटे के अंदर पाली, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात सिरोही के देलदर में 36MM दर्ज हुई। टोंक के उनियारा में भी एक इंच से ज्यादा पानी बरसा। सवाई माधोपुर के खंडार, उदयपुर के झाड़ोल, कोटा के दीगोद समेत अन्य कुछ जगहों पर 10 से लेकर 20MM तक पानी बरसा। पाली के बाली और रानी एरिया में तो तूफानी बारिश हुई, यहां 43KM स्पीड से तेज हवा चलने के साथ 10MM तक बरसात हुई।
कल से प्रदेश में साफ रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य के पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में आज भी कुछ जगहों पर स्थानीय स्तर पर बादल बनने से हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिम और उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में मौसम साफ रह सकता है। 28 सितंबर से प्रदेश के लगभग सभी जगह मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलने के कारण यहां तापमान में इजाफा हो सकता है।
28 सितंबर तक आधे राजस्थान से विदा हो सकता है मानसून
जयपुर मौसम केंद्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक राज्य में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव और ज्यादा बढ़ गया है। जैसलमेर, जोधपुर के ऊपर विपरीत चक्रवाती हवाओं का तंत्र (एंटी साइक्लोनिक सिस्टम) बनने से अब राज्य के दूसरे हिस्सों से भी मानसून एक-दो दिन में चला जाएगा। संभावना है कि 28 सितंबर तक राज्य के आधे से ज्यादा हिस्से से मानसून जा सकता है।
अब तक 15 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में मानसून की स्थिति देखें तो अब तक सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 26 सितंबर तक औसत बारिश 432.8MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 496.3MM बरसात हाे चुकी है। राज्य के 10 पश्चिमी जिलों में हनुमानगढ़ को छोड़कर शेष सभी जिलों में बारिश सामान्य से ज्यादा हुई है।