छात्रा को बोला, ‘चलो कार में बैठो घर छोड़ देता हूं’, फिर ले गया सुनसान जगह और…

Told the student, 'Come on, sit in the car, I will drop you home', then took him to a deserted place and...
इस खबर को शेयर करें

झुंझुनूं. झुंझुनूं के बगड़ थाना इलाके के इस्लामपुर गांव से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर एक नाबालिग छात्रा से उसकी ही स्कूल के वाइस प्रिंसिपल पर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. इस संबंध में पीड़िता ने आरोपी वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने न केवल आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है, बल्कि उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी इस्लामपुर की सेठ रामप्रताप सौंथलिया राउमावि का वाइस प्रिंसिपल है.

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि एक छात्रा ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाई है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि तीन दिन पहले गुरुवार को वह परीक्षा खत्म होने के बाद घर जा रही थी. उसी समय उसे स्कूल के पास ही वाइस प्रिंसिपल राजकुमार मेघवाल मिले. उन्होंने उसने घर छोड़ने की बात कहते हुए अपनी कार में बिठा लिया. बाद में सुनसान जगह पर ले जाकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की.

परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में किया जमकर हंगामा
उसके बाद आरोपी वाइस प्रिंसिपल डरी सहमी छात्रा को उसके घर से कुछ दूरी पर छोड़कर चला गया. छात्रा ने घर जाकर अपने मां और मौसी को आपबीती बताई. यह सुनकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई. फिर पीड़िता के परिजन और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और उन्होंने वहां हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उनको शांत कराया.

वाइस प्रिंसिपल राजकुमार को गिरफ्तार
उसके बाद छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी सुलताना निवासी वाइस प्रिंसिपल राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता के बयान करा लिए गए हैं. आरोपी वाइस प्रिंसिपल राजकुमार स्कूल में बॉटनी पढ़ाता है. प्रिंसिपल की गंदी हरकत सामने आने के बाद ग्रामीणों में भी खासा रोष है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में स्कूल में छेड़छाड़ या फिर टीचर और प्रिंसिपल द्वारा छेड़छाड़ का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां इस तरह कई केस सामने आ चुके हैं.