
- हरियाणाकी 29 वर्षीय बेटी कैप्टन पूनम ने ड्यूटी के दौरान गंवाई जान, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई - December 11, 2023
- हरियाणा में बुजुर्ग दंपती का अनोखा प्यार, दोनों ने एक साथ छोड़ा संसार…एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार - December 11, 2023
- UPSC टॉपर शुभम को बड़ी जिम्मेदारी, CM नीतीश ने अपने क्षेत्र में ही दी ड्यूटी - December 11, 2023
नई दिल्ली: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम मनीषा रानी (Manisha Rani) ने अपनी बातों से घर के अंदर और बाहर भी लोगों का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस की कॉमेडी और नटखट अदाओं को ऑडियंस ने काफी पसंद किया। शो खत्म होने के बाद भी मनीषा को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट कम नहीं हुई। करियर के मामले में इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का कद अब बढ़ गया है। टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ उनका नया गाना रिलीज हुआ है।
रिलीज हुआ मनीषा का म्यूजिक एल्बम
मनीषा रानी पिछले कई दिनों से टोनी कक्कड़ के साथ म्यूजिक वीडियो ‘जमनापार’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई थीं। ‘जमनापार’ से उनका लुक सामने आते ही फैंस का पूरे वीडियो को देखने का उनका एक्साइटमेंट बढ़ गया, जिसका इंतजार अब खत्म हो चुका है। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की आवाज में मनीषा का म्यूजिक एल्बम रिलीज हो चुका है।
Song is out guy’s : https://t.co/y6J2hdi4Dx pic.twitter.com/zAA8wiYPwo
— Manisha Rani (@ItsManishaRani) September 6, 2023
मनीषा-टोनी की केमेस्ट्री ने जमाया रंग
इस वीडियो में मनीषा की टोनी के साथ रोमांटिक जोड़ी देखने लायक लग रही है। मनीषा, टोनी के इंतजार में कहती हैं, ”सइयां बैठे जमना पार, लेके गड्डी मोटर कार। कभी सज धज के लेने आओ ना सरकार।”मनीषा और टोनी की केमेस्ट्री ने न सिर्फ फैंस को बल्कि सिलेब्रिटीज को भी दीवाना बना दिया है। नेहा कक्कड़ ने कमेंट किया, ”मनीषा रानी डांस के लिए बनी हैं। कड़क।” करा इंसान ने वीडियो के लिए हार्ट इमोजी देकर कमेंट किया है। टोनी कक्कड़ ने मनीषा की क्यूटनेस की तारीफ की है। गौरतलब है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के ग्रैंड फिनाले में टोनी कक्कड़ भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने मनीषा रानी से मुलाकात की थी और उन्हें म्यूजिक वीडियो का ऑफर दिया था। टोनी नेअपना वादा पूरा किया और अब ‘जमनापार’ वीडियो एल्बम आप सबके सामने है।