उत्तराखंड के 7 जिलों में मूसलाधार बारिश-बर्फबारी-बिजली गिरने की चेतावनी

Torrential rain-snowfall-lightning warning in 7 districts of Uttarakhand
Torrential rain-snowfall-lightning warning in 7 districts of Uttarakhand
इस खबर को शेयर करें

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम लोगों की कठिन परीक्षा ले रहा है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में ठंड में भारी इजाफा हुआ है। वर्तमान में गिरावट महसूस की गई है पर्वतीय इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है और बर्फबारी रुकने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं कई क्षेत्रों में बरसात भी हो रही है जिस वजह से ठंड में बेहद इजाफा हो रहा है। इस बीच जोशीमठ के लोगों के लिए बर्फबारी और बरसात सैकड़ों मुसीबतें लेकर आ रही है। लोग अपने अपने घरों से दूर अपने परिवार के साथ राहत शिविर में रहने पर मजबूर हैं और इस ठिठुरती हुई ठंड में दिन गुजार रहे हैं। सभी लोगों के लिए नई दिक्कतें पैदा हो रही हैं। वहीं जिन लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया था उनका सामान बारिश और बर्फबारी से खराब हो गया है।

लोग किसी तरह अपने परिवार और अपने बच्चों को ठंड के प्रकोप से बचा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने समूचे प्रदेश में 24 जनवरी से एक बार फिर से ठंड में भारी इजाफा होने की संभावना जताई है। जी हां मौसम विभाग ने 24 जनवरी से उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर 24 से 28 जनवरी तक राज्य के लगभग सभी जिलों में बरसात होगी और पर्वतीय इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी होगी। उत्तरकाशी,चमोली, पिथौरागढ़,देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर के कई इलाकों में बारिश एवं उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी होगी। तो वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, हरिद्वार में ओलावृष्टि एवं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।