बिहार में दर्दनाक हादसा, तालाब में नहाने गई चार बच्चियों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

Tragic accident in Bihar, four girls who went to bathe in a pond died by drowning, mourning spread in the village
Tragic accident in Bihar, four girls who went to bathe in a pond died by drowning, mourning spread in the village
इस खबर को शेयर करें

बांका: बिहार के बांका जिले से बड़ी खबर आ रही है. यहां क तालाब में नहाने गई चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. नहाने के दौरान एक लड़की को गांववालों ने बचा लिया है. हालांकि, उसके फेफड़ों में पानी भर गया है. इसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गय है. वहीं मरने वाली लड़कियों की उम्र 10 से 14 साल के बीच बताई जा रही है. इस घटना से गांव में मातम पसर गया. घटना आनंदपुर थाना क्षेत्र में बेहरार गांव की है. ग्रामीणों ने पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लड़कियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं.

घटना को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बेहरार गांव के तालाब में करमा पर्व को लेकर कई लड़कियां नहाने गई थीं. नहाने के दौरान चार लड़कियां तालाब के अंदर गहरे पानी में चली गईं, जिस कारण डूबने से उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक अन्य लड़की भी डूब रही थी, जिसे गांववालों ने तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. आनंदपुर थाने के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी चार शवों को तालाब से बाहर निकाला गया.

उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतकों की पहचान शंकर यादव की 8 साल की बेटी पुनम कुमारी, विनोद यादव की 8 साल की बेटी पुष्पा कुमारी, बजरंगी यादव की 9 साल की बेटी ज्योति कुमारी और संजय यादव की 10 साल की बेटी नीशा कुमारी के रूप में हुई है. वहीं पिरोती कुमारी उम्र 12 वर्ष बेहोशी की हालात में तालाब से बाहर निकाली गई थी, उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, इस घटना के बाद गांव में करमा पर्व की खुशी मातम में बदल गई.