बिहार में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से तीन युवकों की मौत, कुएं में सफाई के लिए उतरे थे तीनों युवक…

Tragic accident in Bihar, three youths died due to suffocation, all three youths had descended into the well for cleaning…
Tragic accident in Bihar, three youths died due to suffocation, all three youths had descended into the well for cleaning…
इस खबर को शेयर करें

गया: बिहार के गया जिले में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. बता दें कि वजीरगंज के चकसेव गांव में कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया. अस्पताल ले जाने के बाद तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

एक को बचाने में दूसरा, दूसरे को बचाने में तीसरे ने लगाई छलांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक कुएं में सफाई के लिए उतरा था. कुछ हीं देर बाद उसका दम घुटने लगा. जिसके बाद उसे बचाने के लिए दूसरा युवक भी अंदर कूद गया. दूसरा युवक भी जैसे अंदर गया उसका भी दम घुटने लगा. फिर तीसरे युवक ने भी कुएं के अंदर छलांग लगा दी. एक के बाद एक तीनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कुएं की गहराई 20 फीट है. उसमें पानी कम था, इस वजह से उसकी सफाई की जा रही थी. उसी दौरान यह दर्दनाक घटना हो गई है.