मुजफ्फरनगर में 2 घंटे तक खड़ी रही ट्रेने, ओएचई का तार टूटा

Trains stood for 2 hours in Muzaffarnagar, OHE wire broke
Trains stood for 2 hours in Muzaffarnagar, OHE wire broke
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जड़ौदा रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रानिक (ओएचई) वायर में फाल्ट के कारण इस लाइन पर चल रही तीन ट्रेनों के पहिये थम गए। तीन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़े रखना पड़ा। करीब दो घंटे बाद लाइन सुचारू होने पर ट्रेनों का संचालन सुचारू हो सका। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

सोमवार सुबह 9:38 बजे उत्कल एक्सप्रेस जैसे ही जड़ौद़ा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, वहां ओएचई तार में फाल्ट हो गया। तार टूटकर लाइन पर आ गिरा। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर चालक ने ट्रेन को रोका। वहीं ओएचई तार टूटने से आगे-पीछे चल रहीं ट्रेनों की पावर सप्लाई बंद हो गई, जिससे ट्रेनों के पहिये जाम हो गए। इसका असर जड़ौदा से मुजफ्फरनगर स्टेशन पर डाउन साइड की लाइन पर पड़ा। इससे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर डेढ़ घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। जनशताब्दी एक्सप्रेस को खतौली में खड़ा रखना पड़ा। तीनों ट्रेनों का संचालन करीब दो घंटे बाद सुचारू हो पाया। 11:20 बजे दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पूर्ण रूप से सामान्य हो सका। स्थानीय रेलवे स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी ने बताया कि जड़ौदा में ओएचई वायर टूटने से ट्रेनों का संचालन बाधित रहा। करीब 11.30 बजे तक ट्रक खाली हो सका।