- 3 लाख तक बंपर छूट पर खरीदें नई कार, यहां चल रही डिस्काउंट की बौछार - November 6, 2024
- जापानी खानपान में छिपा है कैंसर से बचने का राज, नई रिसर्च ने बताए चमत्कारी फायदे - November 6, 2024
- हवा में जहर! अचानक दिल के दौरे और स्ट्रोक के पीछे छुपा है वायु प्रदूषण का खतरनाक सच; एक्सपर्ट से जानें सच्चाई - November 6, 2024
लखनऊ: होली पर यात्रियों की भीड़ होने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने कमर कस ली है। होली के दौरान नियमित ट्रेनों में वेटिंग के टिकट मिल रहे है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। रेलवे प्रशासन ने होली पर्व के दौरान 13 से 20 मार्च तक स्पेशल ट्रेनें दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ से चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने देते हुए बताया कि होली स्पेशल तीन तीन जोड़ी ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी।
बठिंडा से वाराणसी
ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा से वाराणसी सप्ताह में दो दिन 13 से 20 मार्च तक हर रविवार और बुधवार को बठिंडा से रात 09.05 बजे चलकर अगले दिन शाम 05.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04529 वाराणसी से बठिंडा 14 से 21 मार्च तक हर सोमवार और रविवार को वाराणसी से रात 09.00 बजे चलकर अगले दिन शाम 07.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी। यह ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
आनंद विहार से वाराणसी
ट्रेन नंबर 04052 आनंद विहार से वाराणसी 11 से 20 मार्च तक हर शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार से रात 11.00 बजे चलकर अगले दिन शाम 04.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04051 वाराणसी से आनंद विहार 12 से 21 मार्च तक हर शनिवार और सोमवार को वाराणसी से शाम 06.30 बजे चलकर करके अगले दिन दोपहर 01.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।
चंडीगढ़ से गोरखपुर
ट्रेन नंबर 04518 चंडीगढ़ से गोरखपुर 10 और 17 मार्च को चंडीगढ़ से रात 11.15 बजे चलकर अगले दिन शाम 06.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में 04517 गोरखपुर से चंडीगढ़ 11 तथा 18 मार्च को गोरखपुर से रात 10.10 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।