
ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक चोर अकेली जा रही लड़की का पर्स लूटने की कोशिश करता है। डिलीवरी ब्वॉय की पेशाक में ये शख्स पैदल जा रही लड़की के सामने अपनी बाइक अड़ा देता है और उसका पर्स खींचने की कोशिश करने लगता है। चोर युवती का पर्स छीनने में कामयाब रहता है लेकिन वह जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद जो हुआ उसे देख लोगों ने इसे कर्मा करार दिया है। जानें क्या हुआ आगे…
लोगों ने कहा- यही है इंस्टेन्ट कर्मा
इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के पेज से शेयर किया गया है जिसे 4 लाख 76 हजार बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही चोर पर्स छीनने के बाद संभलने की कोशिश करता है तभी वहां लड़की की मदद के लिए दो हट्टे-कट्टे नौजवान आ पहुंचते हैं। इसके बाद चोर की जमकर धुनाई होती है। इसी बीच तीसरा युवक भी वहां पहुंच जाता है और चोर को सड़क पर जमकर पीटा जाता है। वहीं युवती अपना पर्स उठाकर वहां से भाग जाती है। वायरल वीडियो पर ज्यादार सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किया कि चोर के साथ जो हुआ वो इंस्टेंट कर्मा ही है।
देखें वीडियो…
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) May 24, 2023