दरअसल दो जुड़वा बहनों ने सरकारी कर्मचारी माता-पिता के ट्रांसफर के लिए ये चिट्ठी लिखी। उनके माता-पिता नौकरी की वजह से दूर रहते हैं और उन्हें उनकी बहुत याद आती है, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री से दोनों का ट्रांसफर जयपुर कराने की गुहार लगाई है।
परिवार में माता-पिता चौहटन और बालोतरा में पोस्टेड हैं और दोनों बहने बांदीकुई में अपने चाचा-चाची के पास रहकर पढ़ाई कर रही हैं।
वायरल हो रही चिट्ठी 25 फरवरी की लिखी है, जिसे पढ़कर हर कोई भावुक हो रहा है।
इस चिट्ठी में दोनों बहनों ने ड्राइंग बनाकर इमोशनल तरीके से बताया है कि उनकी फेमिली कैसे दूर-दूर रह रही है।