दांत का दर्द सहन नहीं हुआ तो अधिवक्ता ने खुद को गोली से उड़ाया, हुई मौत

Unable to bear the toothache, the advocate shot himself, died
Unable to bear the toothache, the advocate shot himself, died
इस खबर को शेयर करें

कानपुर. कानपुर के दबौली इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधिवक्ता ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. आनन-फानन में खून से लथपथ अधिवक्ता को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के मुताबिक मृतक अधिवक्ता दांत की समस्या से लंबे समय से जूझ रहे थे. उसे ही मौत की वजह बताई जा रही है. मगर पुलिस इस पूरे मामले में हर पहलू पर जांच करने में जुटी हुई है.

आपको बताते चलें कि पूरा मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली इलाके का है, जहां अधिवक्ता सतीश मिश्रा अपने पूरे परिवार के साथ एक कॉलोनी में रह रहे थे. एसीपी बाबूपुरवा संतोष कुमार सिंह ने बताया की परिवार वालों के मुताबिक सतीश काफी दिनों से दांत के दर्द से परेशान चल रहे थे. जिसके बाद आज जब पूरा परिवार सुबह अपना काम कर रहा था, तभी अचानक सतीश के कमरे से गोली चलने की आवाज आई. जब परिवार वाले कमरे में पहुंचे तो सतीश खून से लथपथ अवस्था में पड़े हुए थे.

जिसके बाद परिजन आनन-फानन में आस पड़ोसियों की मदद से सतीश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं सतीश ने अपनी खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारी है जिसे घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.