हिमाचल में पांच से 12 साल तक के 7.50 लाख बच्चों को लगेगी वैक्सीन, तैयारी शुरू

इस खबर को शेयर करें

हिमाचल प्रदेश में पांच से 12 साल तक के 7.50 लाख बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इन बच्चों को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अभिभावकों के सामने वैक्सीन लगाई जाएगी। अभिभावकों के मना करने पर वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। टीका लगने के बाद आधा घंटा बच्चों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। तबीयत बिगड़ी तो स्वास्थ्य विभाग अस्पताल पहुंचाएगा अन्यथा इन्हें घर भेज दिया जाएगा। प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की संख्या करीब 25,000 है। टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग इन स्कूलों में 6,000 फार्मासिस्ट, नर्स और मिड वाइफ तैनात करेगा।

स्कूलों में भेजने से पहले स्वास्थ्य विभाग इन कर्मचारियों को एक दिन का प्रशिक्षण देगा। जरूरत पड़ने पर डॉक्टरों को भी भेजा जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपरवाइजर व कार्यकर्ताओं की निगरानी में वैक्सीन लगाई जाएगी। स्कूलों में वैक्सीन लगाते वक्त अध्यापकों का मौके पर मौजूद रहना अनिवार्य किया गया है। स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को वैक्सीन लगवाने संबंधित संदेश मोबाइल पर भेजा जाएगा। हिमाचल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि केंद्र से गाइडलाइन आने का इंतजार किया जा रहा है। वैक्सीन लगाने का शेड्यूल भी तैयार किया जा रहा है।