
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कालोनी वासियों के अनुरोध पर सोमवार शाम साकेत पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान आबादी के बीच डेयरी संचालित होता देख भड़क गए। उन्होंने नालियों में गोबर बहाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। अधिकारियों को डेयरी संचालकों के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिये। सिटी मजिस्ट्रेट और ईओ पालिका ने डेयरी संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में ले लिया।
करीब आठ माह पहले थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला साकेत निवासी कुछ महिलाओं ने नगर पालिका में शिकायत की थी कि दूध डेयरी संचालक गाय और भैंस के गोबर को नालियों और सड़कों पर बहा रहे हैं। जिससे पर्यावरण प्रदूषण का खतरा पैदा हो रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका ने डेयरी संचालकों पर जुर्माने का नोटिस भेजा था। लेकिन उसका जवाब न देने पर तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में पालिका अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर छापामारी की थी। इसके बाद थाना सिविल लाइन में डेयरी संचालक जुल्फिकार, शमशाद और साजिद के विरुद्ध महामारी फैलाने सहित कई अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया।
डेयरी संचालकों पर गोबर नालियों में बहाने को लेकर कार्रवाई
आठ माह पूर्व हुई उक्त कार्रवाई के बावजूद डेयरी संचालकों की ओर से गोबर नालियों में बहाकर लगातार प्रदूषण फैलाए जाने के आरोप के बाद सोमवार सांय केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान अचानक से साकेत कालोनी पहुंचे। वह साकेत में संचालित दूध डेयरियों और नालियों में गोबर बहाए जाता देख भड़क गए।
सिटी मजिस्ट्रेट और ईओ पालिका को भी मौके पर बुलाया
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और ईओ पालिका हेमराज सिंह को भी मौके पर बुला लिया। ईओ हेमराज सिंह ने बताया कि करीब आठ माह पहले कई डेयरी संचालकों के विरुद्ध एफआईआर कराई गई थी। बताया कि मंथन किया जा रहा है कि आरोपित डेयरी संचालकों के विरुद्ध क्या कार्रवाई अमल में लाई जाए। बताया कि वे लोग थाना सिविल लाइन में मौजूद हैं।