अभी-अभी: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दिया मुजफ्फरनगर को तोहफा, खुशी से झूमे लोग

Union Minister Sanjeev Baliyan just gave a gift to Muzaffarnagar, people jumped with joy
Union Minister Sanjeev Baliyan just gave a gift to Muzaffarnagar, people jumped with joy
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। गरीबों के सिर पर छत मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार की मुहिम में भोपा रोड बाईपास पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिलापट का अनावरण कर इस परियोजना का शिलान्यास किया। इसके तहत 9000 स्क्वायर फीट में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 224 फ्लैट बनेंगे। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले यह फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को किश्तों पर मिलेंगे और उस फ्लैट की कीमत करीब चार लाख से 500000 के बीच में होगी । जो लाभार्थी कुछ पैसे जमा करा कर बाकी किश्तों पर भुगतान करके यह प्रधानमंत्री आवास का फ्लैट ले सकेगा। इसमें भारत सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी गई है । इस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन गरीब बिना छत के रह रहे लोगों को सरकारी छत नसीब हो सकेगी जिनके पास अपने मकान नहीं हैं।

इस परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के अलावा स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, विकास प्राधिकरण के सदस्य शरद शर्मा, आईएएस व सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण महेंद्र कुमार, जेई एमडीए योगेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि गजे सिंह, अभियंता योगेश शर्मा, अभियंता हरिशंकर गौतम, सभासद अमित गोयल बॉबी, सभासद हनीपाल व जिला पंचायत सदस्य जरीन के पति शहनवाज मखियाली व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।