Whatsapp पर नहीं दिखेंगे अनजान यूजर के नंबर, नया अपडेट आते ही दिखेगा ये बड़ा असर

Unknown user's numbers will not be visible on Whatsapp, this big update will be visible as soon as the new update arrives
Unknown user's numbers will not be visible on Whatsapp, this big update will be visible as soon as the new update arrives
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। Whatsapp लगातार नए फीचर पर काम करता है। अब कंपनी एक और नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मांग लंबे समय से हो रही थी। क्योंकि प्राइवेसी को देखते हुए ये फीचर बहुत जरूरी था और इसकी लंबे समय से मांग भी की जा रही थी। तो चलिये बताते हैं कि आखिर कौन-से फीचर पर व्हाट्सऐप काम कर रहा है। साथ ही इसके फायदे क्या होने वाले हैं।

Whatsapp अब एक ऐसा फीचर लेकर आने वाला है, जिसमें आप ग्रुप के अन्य सदस्यों के फोन नंबर नहीं देख पाएंगे। अभी तक अगर कोई नया सदस्य ग्रुप में ऐड होता है तो वह किसी का भी नंबर देख सकता है। लेकिन अब इसमें बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है। अब सदस्यों को ऑप्शन दिया जाएगा, जिसमें वह अपने फोन नंबर Hide कर पाएंगे। यानी अब सिर्फ उन्हीं सदस्यों के नंबर ग्रुप दिखाई देंगे जो अपना नंबर शो करना चाहते हैं।

आपको पहले ही बता दें कि Whatsapp अभी इस पर काम कर रहा है फिलहाल अगले अपडेट में इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। कंपनी ने इसको लेकर ट्वीट कर जानकारी भी दी है। ट्वीट में लिखा गया, ‘Whatsapp beta for Android 2.22.17.23: में नया क्या होगा? व्हाट्सऐप फोन नंबर Hide करने वाले ऑप्शन पर काम कर रहा है। चुनिंदा सब-ग्रुप्स से ये फोन नंबर आसानी से Hide किए जा सकेंगे।’

Whatsapp Phone Number Disable करने के बाद ऐसा करना संभव हो पाएगा। आप किसी भी ग्रुप में ऐड होंगे तो आपको कोई फोन नंबर नजर नहीं आएगा। सिर्फ उन्हीं यूजर्स के फोन नंबर नजर आएंगे जिन्होंने इस ऑप्शन को एक्टिव नहीं किया होगा। एक बार इस ऑप्शन को एक्टिव करने के बाद फोन नंबर नजर नहीं आएंगे। लेकिन ये ऑप्शन सिर्फ ग्रुप यूजर्स के लिए ही होगा। अन्य किसी भी यूजर पर ये ऑप्शन लागू नहीं होगा।