यूपी: 4 IAS और 6 PCS के तबादले, जानें किसे मिला कौन सा चार्ज

UP: 4 IAS and 6 PCS transferred, know who got which charge
UP: 4 IAS and 6 PCS transferred, know who got which charge
इस खबर को शेयर करें

UP IAS PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, राज्य में 4 आईएएस अफसर और 6 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. कुछ दिनों पहले भी बड़ी संख्या में IAS-IPS अफसरों के तबादले हुए थे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार कई विभागों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. 17 अगस्त की सुबह सरकार की तरफ से 10 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी गई है. यहां जानें किसका ट्रांसफर कहां हुआ…

4 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर
1. खुर्जा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष (VC) निशा प्रतीक्षारत हैं.
2. डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को वीसी बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
3. डॉ. सरोज कुमार को विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन का पद मिला है.
4. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का चार्ज दिया गया है.

6 PCS अधिकारियों के ट्रांसफर
1. विपिन कुमार मिश्रा को एडीएम प्रशासन लखनऊ
2. हिमांशु कुमार गुप्ता को एडीएम वित्त एवं राजस्व लखनऊ
3. राकेश सिंह को एडीएम ट्रांस गोमती लखनऊ
4. राकेश कुमार पटेल को मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़
5. विवेक चतुर्वेदी को एडीएम नगर अलीगढ़
6. अनिरुद्ध प्रताप सिंह को नगर मजिस्ट्रेट सहारनपुर में तैनात किया गया

सीएम योगी की नजर सभी अधिकारियों के काम पर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के भले के लिए लगातार प्रशासनिक स्तर पर भी नकेल कसे हुए है. सीएम योगी आए दिन अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं और अफसरों-अधिकारियों की परफॉर्मेंस चेक की जा रही है. अफसरों के कामकाज पर सीएम की खास नजर है. यह भी माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और अधिकारियों के भी ट्रांसफर हो सकते हैं.