
- कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार! इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, अगले 48 घंटों में… - December 10, 2023
- अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच दूरियां! बिग बी ने उठाया ये सख्त कदम - December 10, 2023
- मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी चौक पर चलती स्कूटी अचानक आग के गोले में बदली, मचा हडकंप - December 10, 2023
लखनऊ. छठ पर्व के बाद पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल की तैयारी है। सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर तबादलों की फेहरिस्त तैयार कर ली गई है। मुख्यमंत्री की अनुमति मिलने पर आदेश जारी कर दिया जाएगा। इस फेहरिस्त में दो शहरों के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं। वहीं, डीजीपी मुख्यालय में तैनात कुछ अधिकारियों को भी इधर से उधर किया जा सकता है।
डीजीपी मुख्यालय में कई एडीजी रैंक के अधिकारी सालों से तैनात हैं। उनको हटाकर जोन और अन्य शाखाओं में भेजने की तैयारी है। इसके अलावा जिन जिलों में बीते दिनों कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने और बड़ी आपराधिक वारदातें हुई हैं, उन जिलों के एसपी पर भी गाज गिर सकती है।
जिन जिलों के अधिकारियों की परफार्मेंस शासन स्तर पर हुई रैंकिंग में संतोषजनक नहीं पाई गई है, उन्हें भी बदला जाना तय माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले डीजीपी मुख्यालय द्वारा की गई स्क्रीनिंग के अनुसार कई जिलों के एएसपी से लेकर डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का भी तबादला किया जाएगा।
फिलहाल यह कवायद इंस्पेक्टर से सिपाही तक हो चुकी है, जिसके आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। जनवरी में भी दोबारा बड़े पैमाने पर अधिकारियों की पदोन्नति के बाद फेरबदल किया जाना है।