यूपी: केस दर्ज होते ही तालिबान के बयान से पलट गए सपा सांसद

इस खबर को शेयर करें

संभल: उत्तर प्रदेश (UP) के संभल से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद डॉक्टर बर्क अपने बयान से पलट गए हैं. डॉक्टर बर्क ने कहा है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयान से पलटे
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि मैंने तालिबानकी तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से नहीं की थी. मैंने ऐसा नहीं कहा था. मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया. मैं भारत का नागरिक हूं, अफगानिस्तान का नहीं. वहां क्या हो रहा है उससे मेरा लेना-देना नहीं है. मैं सरकार की पॉलिसी का समर्थन करता हूं.

संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि थाना संभल कोतवाली में संभल सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क और दो अन्य व्यक्तियों फैजान चौधरी और मोहम्मद खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन लोगों ने तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान दिए. शिकायतकर्ता ने बताया कि डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क ने एक मीडिया ब्रीफिंग में तालिबान की तुलना भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से की और उसकी जीत पर खुशी मनाई.

संभल MP के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज
उन्होंने आगे कहा कि तालिबान भारत सरकार की तरफ से प्रतिबंधित आतंकी संगठन है. इस तरह के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं. इस मामले में सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क समेत तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 124A (राजद्रोह), 153A और 295 के तहत केस दर्ज किया गया है. अन्य दो व्यक्तियों ने फेसबुक पर इसी तरह के बयान दिए हैं. ऐसे बयान देने वालों और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ संभल पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.