यूपी बोर्ड : छह केंद्रों पर 77 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा

UP Board: Evaluation of 77 thousand answer sheets completed at six centers
UP Board: Evaluation of 77 thousand answer sheets completed at six centers
इस खबर को शेयर करें

बुलंदशहर। जिले में छह केंद्रों पर यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से चल रहा है। केंद्रों पर दो दिन में 77,663 पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है।

केंद्रों पर परीक्षकों की अनुपस्थिति लगातार जारी है दूसरे दिन भी 561 परीक्षक मूल्यांकन कार्य में नहीं पहुंचे, जिनकी सूचना विभाग द्वारा बोर्ड को भेजी गई है। केंद्रों पर हाईस्कूल की 4,92,475 उत्तर पुस्तिका प्राप्त हुई हैं। नगर के डीएवी, जीआईसी, मुस्लिम इंटर कॉलेज, एसएमजेईसी व जेएएस इंटर कॉलेज खुर्जा व शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज खुर्जा में मूल्यांकन कार्य चल रहा है। डीआईओएस ने केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि दो दिन में 77,663 पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। केंद्रों पर अभी 4,15136 पुस्तिकाएं शेष बची हुई हैं। एक अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य को पूरा करा लिया जाएगा। कंट्रोल रूम की निगरानी में मूल्यांकन कार्य चल रहा है।

किस केंद्र पर कितना मूल्यांकन

1.राजकीय इंटर कॉलेज बुलंदशहर 11,908

2.मुस्लिम इंटर कॉलेज बुलंदशहर 21,842

3.डीएवी इंटर कॉलेज बुलंदशहर 16,135

4.जेएएस इंटर कॉलेज खुर्जा 11,524

5.एसएमजेईस इंटर कॉलेज खुर्जा 6,381

6.एसकेएजे इंटर कॉलेज जहांगीराबाद 8893

जिले में छह केंद्रों पर यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार चल रहा है। 77 हजार पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। जो परीक्षक अनुपस्थित रहते हैं उनकी सूची बोर्ड को भेजी गई है।