नकल पर यूपी बोर्ड सख्त, इन नियमों का करना होगा पालन

UP board strict on copying, these rules have to be followed
UP board strict on copying, these rules have to be followed
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ. UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाएं 2023 अब बेहद नजदीक हैं। बोर्ड एग्जाम देने जा रहे सभी स्टूडेंट्स परीक्षाओं की तैयारी में लगे हुए हैं। बोर्ड एग्जाम में नकल न हो इसको लेकर यूपी बोर्ड की तरफ से गाइडलाइंस जारी की गई हैं। यूपी बोर्ड द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, अगले महीने शुरू होने वाली परीक्षाओं में पर्यवेक्षकों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं होगी।

इसके अलावा बोर्ड एग्जाम में कैलकुलेटर या किसी अन्य ई-डिवाइस के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है। एग्जाम सेंटर्स पर नकल की संभावना को कम करने के लिए यूपी बोर्ड ने हर सेंटर पर 50 फीसदी बाहरी पर्यवेक्षक तैनात करने का फैसला किया है। एग्जाम सेंटर्स पर बाहरी पर्यवेक्षकों के अलावा हर परीक्षा वाले दिन संबंधित विषय से जुड़े एक टीचर की भी ड्यूटी हर एग्जाम सेंटर पर लगाई जाएगी। कहा जा रहा है कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड से नकल मुक्त परीक्षाओं करवाने के लिए कहा है।