यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मुजफ्फरनगर दौरा रद्द, क्या है वजह?

UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya's visit to Muzaffarnagar cancelled, what is the reason?
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya's visit to Muzaffarnagar cancelled, what is the reason?
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मुजफ्फरनगर जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए पहुंचते लेकिन आखिरी वक्त पर उनका यह दौरा रद्द हो गया। कार्यक्रम के अनुसार उन्हें नानौता रोड स्थित नवीन मंडी में योगी जोगी समाज के सम्मेलन में शामिल होना था। कार्यकर्ता कई दिन से तैयारियों में जुटे थे।

आपको बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य का मुजफ्फरनगर दौरा दूसरी बार रद्द हुआ है। उपमुख्यमंत्री को सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करना था। वहीं पर कई विभागों के अधिकारियों की बैठक निर्धारित की गई थी। इसके बाद 1:35 बजे बेहट रोड स्थित सैनी धर्मशाला में युवा सैनी समाज के लोगों के साथ बैठक करनी थी। दोपहर 2:30 बजे पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के माध्यम से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होते लेकिन अब डिप्टी सीएम मुजफ्फरनगर नहीं आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि खराब मौसम को देखते हुए उनका यह दौरा रद्द हुआ है।