- अभी अभीः भीषण ट्रेन हादसाः खड़ी ट्रेन से टकराई बागमती एक्सप्रेस-मचा हाहाकार - October 11, 2024
- शादी के 10 साल बाद कराया DNA टेस्ट, सामने आया ऐसा राज़, जिसने भी सुना लगा सदमा - October 11, 2024
- पत्नी अचानक हुई लापता, पति था परेशान, फिर फेसबुक देख खुला मामला - October 11, 2024
मुजफ्फरनगर। किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं। एक महीने के अंदर मुजफ्फरनगर में किसानों की दूसरी पंचायत बुलाई गई है. हिंद मजदूर किसान समिति के बैनर तले रविवार को आहूत इस महापंचायत में भाग लेने के लिए किसानों ने शनिवार से ही मुजफ्फरनगर की ओर मार्च करना शुरू कर दिया था. इस महापंचायत में समिति अध्यक्ष द्वारा राजनीतिक मुद्दों से दूर रहकर ही किसानों की आवाज उठाने का आह्वान किया गया है.
किसानों की यह पंचायत भी उसी जीआईसी मैदान में बुलाई गई है, जहां हाल ही में भारतीय किसान संघ की महापंचायत बुलाई गई थी. यह अलग बात है कि इस महापंचायत में राजनीतिक बातें न करने का आह्वान किया गया है, लेकिन कुछ किसान नेता इस महापंचायत को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। किसानों की इस महापंचायत में “राज करेगा मजदूर-किसान, जय मजदूर-जय किसान” का नारा दिया गया है। शासकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में महापंचायत के लिए खुला मंच बनाया गया है। इस महापंचायत की खास बात यह है कि समिति ने उन किसानों को एकजुट करने का प्रयास किया है जो भारतीय किसान संघ के आंदोलनों से नहीं जुड़े हैं। इस महापंचायत का मुख्य मुद्दा गाय के गन्ना मूल्य को लेकर है।
मुजफ्फरनगर में बुलाई गई महापंचायत में भले ही राजनीतिक बातें न करने की बात कही गई हो, लेकिन इस महापंचायत ने राजनेताओं से लेकर किसान नेताओं तक का ध्यान खींचा है. दरअसल, इस महापंचायत को एक तरह से हाल ही में मुजफ्फरनगर में हुई महापंचायत से ब्रेक के तौर पर बुलाया गया है. यही वजह है कि इस पर सबकी निगाहें हैं। हिंद मजदूर किसान समिति के प्रवक्ता अमित मोल्हाहेरी ने दावा किया है कि इस महापंचायत में प्रदेश भर से किसान पहुंच रहे हैं.