यूपी पुलिस ने चूहे का कराया पोस्टमार्टम, 7 दिन बाद आएगी रिपोर्ट तब पता चलेगा मौत का कारण, जानें पूरा वाकया

UP police conducted postmortem of rat, report will come after 7 days, then cause of death will be known, know full story
UP police conducted postmortem of rat, report will come after 7 days, then cause of death will be known, know full story
इस खबर को शेयर करें

बदायूं. यूपी के जनपद बदायूं में अनोखा मामला सामने आया. मामला ऐसा कि आप भी सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल इंसानों का पोस्टमार्टम होते हुए आपने सुना होगा, मगर सदर कोतवाली पुलिस ने एक चूहे का बरेली के आईवीआरआई में पोस्टमार्टम कराया. इसकी एक हफ्ते बाद रिपोर्ट आएगी. तीन अलग- अलग जगह की रिपोर्ट के आधार पर चूहे की मौत की वजह का पता लगाया जाएगा.

दरअसल पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने सदर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है, जिसमें बताया गया कि एक चूहे को मारने के उद्देश्य से उसकी पूछ पर पत्थर बांधा गया और नाली में डुबोया गया. इस घटना का एक वीडियो भी पशु प्रेमी ने पुलिस को सौंपी है. उसकी शिकायत पर पुलिस ने चूहे का पोस्टमार्टम कराया है और मामले की जांच की जा रही है.

पशु प्रेमी ने आरोप लगाया है कि कल जब वह पनवाड़ी मोहल्ले से गुजर रहा था, तब मोहल्ले के मनोज कुमार एक चूहे को नाली में डुबो रहे थे. मनोज चूहे की पूछ में पत्थर बांधकर उसे बहती हुई नाली में छोड़ दिया. उसने उस चूहे को नाली से निकाला. लेकिन थोड़ी देर बाद चूहे की मौत हो गई. इस पूरी घटना का पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मोबाइल से वीडियो बना लिया.

इसी वीडियो के आधार पर उसने एक तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने चूहे का पोस्टमार्टम कराया. जिसकी रिपोर्ट 7 दिन बाद आएगी. चूहे की मौत की वजह जानने के लिए तीन अलग अलग जगह से रिपोर्ट आनी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पशु प्रेमी का कहना है कि अगर पुलिस मामला दर्ज नहीं करती है तो वह कोर्ट का सहारा लेगा, पर किसी भी हालत में ऐसे लोग को छोड़ेगा जो पशुओं के साथ क्रूर व्यवहार करते हैं. इस मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी ने संसाधन नहीं होने की वजह से पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. जिसके बाद आज चूहे का पोस्टमार्टम हुआ है.