मंगेश यादव एनकाउंटर पर यूपी पुलिस का अखिलेश को कड़ा जवाब, जानें क्या सबूत दिखाए

UP police's strong reply to Akhilesh on Mangesh Yadav encounter, know what evidence was shown
UP police's strong reply to Akhilesh on Mangesh Yadav encounter, know what evidence was shown
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बीते दिनों भरत जी ज्वैलरी शॉप में हुई करोड़ों की डकैती के मामले में राजनीति गरमाई हुई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के मारे जाने के बाद जाति देखकर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये पहला झूठा एनकाउंटर नहीं है। कई एनकाउंटर पर सवाल उठ चुके हैं। वहीं एनकाउंटर पर उठाए गए सवालों को यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया है। डीजीपी ने कहा कि किसी भी आरोपी के खिलाफ जाति-धर्म देखकर कार्रवाई नहीं होती है। यूपी पुलिस ने कई वीडियो जारी कर पुलिस एनकाउंटर और डकैती से जुड़े सारे सबूत सामने रख दिए हैं।

यूपी पुलिस डीजीपी प्रशांत कुमार ने एनकाउंटर को लेकर अखिलेश के सवालों का खंडन किया। कहा कि किसी भी आरोपी के खिलाफ जाति-धर्म देखकर कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हमारी भी 32 साल की पुलिस सर्विस हो गई है। पुलिस एक्शन हमेशा से होते रहते हैं। इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि हम अपना पक्ष कोर्ट में रखेंगे। पुलिस की किसी व्यक्ति से कोई रंजिश नहीं होती है। प्रशांत कुमार ने बताया कि मंगेश यादव की बहन और मां ने बताया था कि मंगेश 2-3 महीने से घर पर नहीं था। डीजीपी ने बताया कि सोने की शत-प्रतिशत बरामदी की गई है।

डकैती में किसने क्या रोल निभाया
एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि इस गैंग का लीडर विपिन सिंह हैं। विपिन लखनऊ और गुजरात के सूरत में इसी तरह लूट की वारदात में शामिल था। इस घटना को अंजाम देने से पहले दो रेकी की गई थी। इस घटना को अंजाम देने के लिए दो मोटर साइकिल जौनपुर से चोरी की गई थी। अमिताभ यश ने बताया कि चोरी करने की योजना मंगेश यादव की थी। मंगेश चोरी में शामिल था। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी दो समूह में गए थे। इस मामले में फुरकान, अरबाज, अंकित यादव, अजय और अनुज प्रताप सिंह समेत कुल 5 आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है। एक व्यक्ति जिसको चिन्हित नहीं किया गया है, उसकी जानकारी केवल अरबाज को है। अरबाज की गिरफ्तारी के बाद उन सब पर कार्रवाई की जाएगी।

मंगेश की बहन ने कहा था मुंबई में है भाई
दूसरी तरफ यूपी पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगेश यादव की बहन और मां का बयान जारी किया गया है। आरोपी की बहन प्रिंसी यादव ने बताया कि हमारा एक ही भाई मंगेश यादव है, वो मुंबई में रहता है। बहन ने बताया कि भाई मंगेश 2 महीने से मुंबई में रह रहा है, तब से घर नहीं आया है। बहन ने कहा कि मंगेश जौनपुर और सुल्तानपुर से कुल दो बार जेल जा चुके हैं।

क्या मंगेश की मां ने बोला था झूठ?
मंगेश यादव की मां ने छापेमारी के दौरान बताया था कि उनका बेटा कमाने के लिए गया है। 2-3 महीने हो गए हैं। मां ने बताया कि मंगेश की अभी शादी नहीं हुई है। वहीं पुलिस के मुताबिक इस मामले में दुर्गेश, अरविंद, विवेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुकान के अंदर फुरकान, अनुज, अरबाज, मंगेश और अंकित घुसे थे। वहीं विपिन सिंह, विनय शुक्ला, अरविंद, विवेक और दुर्गेश दुकान के आसपास घेराबंदी की थी।

अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को बताया फर्जी
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि एनकाउंटर की झूठी कहानी पढ़ी जा रही है। सब जानते हैं कि बीजेपी सरकार में झूठे एनकाउंटर हो रहे है। हत्या की जा रही है। अखिलेश ने कहा कि मंगेश यादव की हत्या हुई है। गांव और आसपास के लोग जानते हैं कि पुलिस रात में आई और मंगेश को उठा ले गई थी। कैसे कहानी गढ़ी गई है कि उसके पास नया बैग था। बैग में नए कपड़े थे, उसके पास से मोटरसाइकिल मिली है, जो कई दिन पहले चोरी हो गई थी। अखिलेश ने कहा कि उस पीड़ित मां का दर्द नहीं समझ आ रहा है, बहन के आंसू नहीं दिख रहे हैं। चप्पल में एनकाउंटर किया गया है। ये झूठा एनकाउंटर किया गया है। ये पहला झूठा एनकाउंटर नहीं हुआ है। योगी सरकार में कई एनकाउंटर पर सवाल उठे हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने शहीदों का किया जिक्र
यूपी पुलिस डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब भी पुलिस किसी बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करती है तो बदमाश भी पुलिस पर फायरिंग करते हैं। इस तरह के ऑपरेशन में लोग तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी पुलिस ऑपरेशन होते है, उसमें सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाता है।

यही वजह है कि यूपी पुलिस पर अभी तक किसी भी संवैधानिक संस्था ने उंगली नहीं उठाई है। पुलिस विभाग के कई साथी शहीद भी हो चुके हैं। यूपी पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए काम कर रही है।