यूपी के गांव होंगे शहरों की तरह, सीएम योगी का निर्देश, मिलेगी ये सुविधाएं

UP's villages will be like cities, CM Yogi's instructions, will get these facilities
UP's villages will be like cities, CM Yogi's instructions, will get these facilities
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से होने वाले कामों को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इसके सहारे गांवों तक शहरी सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पांच सालों में 200 नगर निकायों का गठन, सीमा विस्तार और उच्चीकरण हुआ है। इस योजना से इनमें काम कराया जाएगा। इसमें सड़क, बिजली, पेयजल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, मार्ग प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। निदेशक निकाय नेहा शर्मा ने इस संबंध में सभी डीएम व नगर आयुक्तों को योजना के संबंध में दिशा निर्देश भेज दिया है।

इस योजना में सामुदायिक केंद्र, मुख्य व्यापारिक क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण, प्रमुख चौराहों का विकास और सौंदर्यीकरण, पार्क का विकास, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों का काम कराया जाएगा। विकास कार्यों में नवाचार प्री फैब व प्री कॉस्ट कंक्रीट निर्माण तकनीकी का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश के समग्र विकास करने के लिए शहरीकरण करना अधिक जरूरी है।