बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत

इस खबर को शेयर करें

बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र में शादी समारोह से लौटते समय युवकों की कार तालाब में पलट गई और बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि कार में सवार कुछ युवक नशे की हालत में थे। ये सभी युवक बरात में शामिल होने आए थे। वहीं लौटते समय रास्ता भटक गए। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक बेहद गंभीर हालत में है। मृतकों में दो ग्राम रोशनपुर प्रताप और एक तकीपुर का रहने वाला है। वहीं एक युवक चंदक थाना मंडावर का रहने वाला है।

थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के गांव अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में बरात में आए युवकों की कार तालाब में पलट जाने से चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का बिजनौर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: कवायद: यूपी में हॉट एयर बैलून से रोमांचक हवाई सफर का मजा ले सकेंगे पर्यटक, यहां चल रहीं तैयारियां
चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर से बरात थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अलीपुर मान उर्फ खेड़ा में रामगोपाल के यहां आई थी। बरात में ग्राम तकीपुर और रोशनपुर प्रताप के भी कई युवक आए थे। वे गुरुवार रात करीब 11 बजे वैगनआर कार से कोतवाली देहात के लिए निकले। वहीं रास्ता भटक जाने के कारण उनकी कार तालाब में पलट गई। बताया गया कि दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि अक्षय (20 वर्ष) पुत्र जय सिंह निवासी चंदक थाना मंडावर, विशाल (21 वर्ष) पुत्र पप्पू, रजत (20 वर्ष) पुत्र भगीरथ निवासी ग्राम रोशनपुर प्रताप, प्रताप (22 वर्ष) पुत्र रणधीर निवासी तकीपुर थाना कोतवाली देहात की मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहा दीपक (21 वर्ष) पुत्र भूपेंद्र निवासी हीरा खेमपुर थाना कोतवाली देहात गंभीर रूप से घायल हो गया। दीपक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।