यूपी में फ्री राशन को लेकर सीएम योगी ने जारी किया बड़ा आदेश, जान ले वरना…

CM Yogi issued a big order regarding free ration in UP, take life or else...
CM Yogi issued a big order regarding free ration in UP, take life or else...
इस खबर को शेयर करें

UP Ration Card New Rules: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपात्र राशन कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं. योगी सरकार ने अपात्र राशन कार्डधारियों (Ineligible Ration Card Holders) पर एक्शन की तैयारी कर ली है. इस बीच सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जरूरतमंद का राशन बंद नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है.

सीएम योगी ने दिए निर्देश
सीएम योगी के आदेश के बाद जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में हर गांव तक मुनादी करवाकर जानकारी दी जा रही है. सरकार का कहना है कि अपात्र लोगों के मुफ्त राशन योजना का लाभ उठाने से आम गरीब परिवारों को योजनाओं से वंचित रहना पड़ जाता है. सरकार की तरफ से लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर अपात्र के पास राशन कार्ड है तो उसे सरेंडर कर दें. ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

हर जरूरतमंद को मिले राशन
राशन कार्ड को लेकर निर्देश जारी करते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य के सभी जिलों में कम से कम तीन स्तर की जांच की जांच की जाए. जांच के बाद अपात्र लोगों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएं. अगर किसी भी जरूरतमंद का राशन कार्ड निरस्त होता है तो इसके जिम्मेदार अधिकारी होंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जरूरतमंदों को मानक के मुताबिक राशन मिलना चाहिए.

किन लोगों के निरस्त होंगे राशन कार्ड?
– जिनका परिवार इनकम टैक्स देता है.
– परिवार में चार पहिया वाहन (कार से लेकर ट्रैक्टर तक शामिल) हैं.
– खेती किसानी के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला हार्वेस्टर हो.
– घर में एयरकंडीशन हो.
– घर में 05 किलोवाट या अधिक का जनरेटर सेट हो.
– परिवार में किसी के नाम 05 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि.
– परिवार में एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस.
– सरकारी लाभ जैसे पेशनभोगी.
– संविदा की नौकरी.
– शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में 100 वर्ग मी. में बना पक्का मकान नहीं होना चाहिए.
– 80 वर्ग मीटर के व्यवसायिक स्थान वाले राशन कार्ड के लिए अपात्र होंगे.
– शहरी क्षेत्र के परिवार की 3 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले अपात्र.