मेरठः गर्दन में फंसा चाइनीज मंझा, फूट पड़ा खून का फव्वारा, मौके पर ही हो गई युवक की मौत

Meerut: Chinese manjha trapped in the neck, a fountain of blood broke out, the young man died on the spot
Meerut: Chinese manjha trapped in the neck, a fountain of blood broke out, the young man died on the spot
इस खबर को शेयर करें

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में चाइनीज मंझे से जुड़ा एकसनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बाइक सवार की गर्दन चाइनीज मंझे से कट गई, जिसके बाद मौके पर ही उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है और परिजन को सूचना दे दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक, जिले के पूठ गांव के रहने वाले गौरव किसी काम से बाइक से मेरठ आए थे। छावनी इलाके के रैंप पार्क से गुजरने के दौरान चाइनीज मंझा उनकी गर्दन से लिपट गया। मंझे की धार इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गौरव की गर्दन से खून का फव्वारा फूट पड़ा। वह नीचे गिर पड़ा और मारे दर्द के छटपटाने लगा। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई भी राहगीर उनकी मदद को नहीं आया। ज्यादा खून बह जाने से गौरव की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बाइक से मिले कागज के आधार पर पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है और परिजन को हादसे की सूचना दे दी है।