UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022: यूपी में पंचायत सहायक के 2700 से अधिक पदों पर भर्ती, जान लें कैसे करना है आवेदन

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022: Recruitment for more than 2700 posts of Panchayat Assistant in UP, know how to apply
UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022: Recruitment for more than 2700 posts of Panchayat Assistant in UP, know how to apply
इस खबर को शेयर करें

UP Panchayat Sahayak Bharti 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. दरअसल यूपी पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर बंपर भर्ती की जा रही है. जिसके तहत उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए गए हैं. ध्यान दें कि उम्मीदवार 18 मई 2022 से पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकेंगे.

कुल 2783 पंचायत सहायक पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसका विज्ञापन 9 मई 2022 को जारी किया गया था. पदों के लिए आवेदन कैसे करना है, इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है.

कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को यूपी पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद भर्ती के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर जिलेवार वैकेंसी डिटेल एवं आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. अब उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर एवं मांगे गए सभी दस्तावेजों को संलग्न कर, अपने ग्राम पंचायत अथवा विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में उसे जमा कराना होगा.

ध्यान दें कि पदों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 जून 2022 निर्धारित है. वही पदों के लिए आवश्यक योग्यता की बात करें तो 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करने के पात्र हैं.

आयु सीमा
18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार यूपी पंचायत सहायक भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी.