आपदा से जूझ रहे हिमाचल की मदद के लिए उत्तराखंड-असम ने बढ़ाया हाथ, 15 करोड़ रुपये दिए

Uttarakhand-Assam extended their hand to help Himachal struggling with disaster, gave Rs 15 crore
Uttarakhand-Assam extended their hand to help Himachal struggling with disaster, gave Rs 15 crore
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन (Monsoon Season) में भारी नुकसान हुआ है. यहां पर 480 लोगों की मौत और 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. ऐसे में अब देश के दूसरे राज्य भी मदद का हाथ बड़ा रहे हैं. सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष बरसात के दौरान भारी बारिश से आई आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को उत्तराखंड सरकार ने 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि आपदा राहत कोष-2023 में दान दी है.

उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों को मदद प्रदान करने में यह सहायता कारगर साबित होगी. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश में 12 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है. राज्य सरकार युद्ध स्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य चला रही है। उन्होंने प्रदेश की खुले मन से मदद करने वाले सभी अंशदाताओं का भी आभार व्यक्त किया.

उधर, आपदा राहत कोष-2023 में असम सरकार ने भी 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि का अंशदान किया है. इस राशि का एक चेक आज यहां असम के वन मंत्री चन्द्र मोहन पटोवारी ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेंट किया. ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने असम सरकार का इस सहायता राशि के लिए आभार व्यक्त किया.

और भी राज्य कर चुके हैं मदद
इससे पहले, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार और दिल्ली सहित अन्य राज्यों ने भी कुल मिलाकर 40 करोड़ रुपये अधिक का राशि आपदा कोष में दान दी है. प्रदेश में आपदा राहत कोष में करीब 190 करोड़ रुपये की राशि जमा हो चुकी है.