उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी की 26 जिला अध्यक्षों की लिस्ट, देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

Uttarakhand Congress released the list of 26 district presidents, see who got the responsibility of where
Uttarakhand Congress released the list of 26 district presidents, see who got the responsibility of where
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने प्रदेश में अपने सभी 26 सांगठनिक जिलों में अध्यक्षों की घोषणा कर दी। रुड़की महानगर, परवादून, कोटद्वार, हल्द्वानी और रानीखेत में नए चेहरों को कमान सौंपी गई है जबकि शेष जगह पिछले कार्यकाल के जिला अध्यक्ष अथवा चुनाव प्रक्रिया के दौरान नियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों पर ही जिम्मेदारी बरकरार रखी गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को लिस्ट जारी की। प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नए चेहरों में परवादून से मोहित शर्मा उनियाल, कोटद्वार से विनोद डबराल, रुड़की महानगर से राजेंद्र चौधरी, हल्द्वानी से गोविंद सिंह व रानीखेत से एनएस रावत शामिल हैं। ऋषिकेश और कोटद्वार भी नगर निगम बन चुके हैं, इन दोनों में महानगर जिला के गठन की प्रक्रिया जारी है, इसके बाद सांगठनिक जिलों की संख्या 28 हो जाएगी।

1. अल्मोड़ा भूपेंद्र सिंह भोज

2. रानीखेत नारायण सिंह रावत

3. बागेश्वर भगत सिंह डसीला

4. चम्पावत पूरन कठैत

5. चमोली मुकेश नेगी

6. पछुवादून लक्ष्मी अग्रवाल

7. देहरादून महानगरडॉ.जसविंदर गोगी

8. परवादून मोहित शर्मा उनियाल

9. हरिद्वार महानगर सतपाल ब्रहमचारी

10. हरिद्वार राजीव चौधरी

11. रुड़की विरेंद्र जाति विधायक

12. रुड़की महानगर राजेंद्र चौधरी

13. नैनीताल राहुल छिम्वाल

14. हल्द्वानी महानगर गोविंद सिंह

15. पौड़ी गढ़वाल विनोद सिंह नेगी

16. कोटद्वार विनोद डबराल

17. पिथौरागढ़ अंजू लुंठी

18. डीडीहाट मनोहर टोलिया

19. रुद्रप्रयाग कुंवर सिंह सजवाण

20. टिहरी राकेश राणा

21. देवप्रयाग उत्तम सिंह

22. काशीपुर मुशर्रफ हुसैन

23. रुद्रपुर सीपी शर्मा

24. यूएसनगर हिमांशु गाबा

25. उत्तरकाशी मनीष राणा

26. पुरोला दिनेश चौहान

उत्तराखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि रायपुर में पारित संकल्प के अनुसार जिलाध्यक्षों के चयन में युवा, महिला, एससी-एसटी और अल्पसंख्यकों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। कुछ जिलाध्यक्ष रिपीट किए गए हैं, जबकि कुछ कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपनी क्षमताओं का परिचय दे चुके हैं। कई जनपदों में नए लोगों को भी मौका दिया गया है। सभी जिलाध्यक्षों को बधाई।