उत्तराखंड सरकार का पुलिस कर्मियों को बडा तोहफा, अब से…

इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में थाना, चौकी और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल स्तर के पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था सभी जिलों में लागू कर दी है। साथ ही पुलिसकर्मियों को जन्मदिन, शादी की सालगिरह जैसे अवसरों पर अवकाश प्रदान करने में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कर्मियों को विशेष दिनों में छु‌ट्टी दी जाएगी। मुख्यालय ने जिला पुलिस प्रमुखों को थाना, चौकीवार कार्मिकों का साप्ताहिक अवकाश का रोस्टर बनाने को कहा है। जिस पर अपरिहार्य कारणों को छोड़कर अनिवार्य रूप से पालन किया जाएगा। साप्ताहिक अवकाश सुविधा के अनुसार अन्य दिवस पर लेने की सुविधा भी मिलेगी। पुलिस कर्मियों के अपने या बच्चों के जन्म दिन, शादी की सालगिरह जैसे अवसरों पर अवकाश प्रदान करने के प्रति उदारता बरतने को कहा है।

प्रथम चरण में उक्त व्यवस्था कुछ जिलों में लागू की गई थी, जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इसलिए अब सभी जिलों में इसे लागू किया जा रहा है।इससे पुलिस फोर्स की कार्य क्षमता में भी सुधार होगा।