- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसून अपने शबाब पर है. हालांकि, जल्द ही मॉनसून यहां से विदा होने वाला है लेकिन उससे पहले बारिश जमकर बरस रही है. राज्य के कई जिलों के लिए आज (गुरुवार) मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसमें देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पौड़ी और हरिद्वार शामिल हैं, जहां 13 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड जारी है.
इसके साथ ही केदारनाथ में आज सीजन की पहली बर्फबारी हुई. यहां की चोटियों पर बर्फ देखने को मिली और रुक-रुककर बारिश जारी है. बारिश-बर्फबारी से धाम में ठंड बढ़ने लगी है. देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, और हरिद्वार में SDRF अलर्ट पर है. इसके अलावा चमोली, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का अनुमान है.
इसी को देखते हुए नैनीताल में आज सभी आंगनबाड़ी और स्कूल बंद रहेंगे. लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश का हाल-बेहाल है. बारिश के मौसम में गंगोत्री नेशनल हाइवे का बुरा हाल है. लोगों ने यहां सांकेतिक जाम लगाकर की सुधार की मांग की है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बादल फटने जैसी घटनाओं की भी चेतावनी जारी की है. दरअसल, इस समय उत्तर मध्य भारत में बंगाल की खाड़ी का डिप्रेशन, मॉनसून के सिस्टम के साथ मिल रहा है, जिसकी वजह से भारी और बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बारिश के साथ ही तेज़ हवाओं के चलने की भी भविष्यवाणी है.