
- कमरे में अंगीठी… धुआं न निकले बाहर पॉलीथिन से किया सील, जब कमरा खुला तो हैरान करने वाला था नजारा - May 22, 2022
- कहानी उस युवक की, जो प्यार में धर्म बदलने को हो गया तैयार, बीवी को IAS बनाने का देखा सपना, मिली बेरहम मौत - May 22, 2022
- Gama Pehalwan: 6 देसी चिकन और 100 रोटी की थी डाइट, ऐसा भारतीय पहलवान; जिसने नहीं हारी एक भी कुश्ती - May 22, 2022
नई दिल्ली. रेल यात्रियों के लिए यह खबर बहुत ही काम है. अगर आप उत्तराखंड के काठगोदाम और देहरादून के लिए ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. वरना आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस (Kathgodam-Dehradun Express) और काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल (Cancelled) करने का फैसला किया गया है.
दरअसल, उत्तर रेलवे की ओर से हरिद्वार-देहरादून सेक्शन (Haridwar-Dehradun section) पर हरिद्वार-मोतीचूर स्टेशनों के बीच पुल सं-28 पर गर्डर कार्य किया जा रहा है. इसकी वजह से उत्तर रेलवे ने ब्लॉक दिया है. इस ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं नियंत्रण किया जाएगा. यात्री इन ट्रेनों का सफर करने से पहले पूरे शेड्यूल की जानकारी संबंधित इन्क्वायरी नंबरों से प्राप्त कर लें जिससे कि उनको कोई परेशानी ना उठानी पड़े. हालांकि 05331/05332 काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ अन्य अपरिहार्य कारणों की वजह से आज 12 से 21 मई, 2022 तक कैंसिल कर दिया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता के मुताबिक हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर हरिद्वार-मोतीचूर स्टेशनों के बीच पुल सं-28 पर गर्डर कार्य किए जाने की वजह से 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस और 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की सेवाएं प्रभावित रहेंगी. इन ट्रेनों की आवाजाही निम्नानुसार होगी:-
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
-काठगोदाम से 20 मई, 2022 को चलने वाली 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-देहरादून से 20 मई, 2022 को चलने वाली 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
रेगुलेट करके चलेगी ये ट्रेन
-काठगोदाम से 17 मई, 2022 को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से आज से कई ट्रेनों को अपरिहार्य कारणों से निरस्त करने का निर्णय भी लिया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
-लखनऊ से 12 से 21 मई, 2022 तक चलने वाली 22453 लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-मेरठ से 13 से 22 मई, 2022 तक चलने वाली 22454 मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-12 से 21 मई, 2022 तक चलने वाली 05331/05332 काठगोदाम-मुरादाबाद-काठगोदाम स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.