
- कमरे में अंगीठी… धुआं न निकले बाहर पॉलीथिन से किया सील, जब कमरा खुला तो हैरान करने वाला था नजारा - May 22, 2022
- कहानी उस युवक की, जो प्यार में धर्म बदलने को हो गया तैयार, बीवी को IAS बनाने का देखा सपना, मिली बेरहम मौत - May 22, 2022
- Gama Pehalwan: 6 देसी चिकन और 100 रोटी की थी डाइट, ऐसा भारतीय पहलवान; जिसने नहीं हारी एक भी कुश्ती - May 22, 2022
चम्पावत: उत्तराखंड के चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक में गुरुवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में समा गई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि कार संख्या यूके 03 ए 7566 हरिद्वार से पाटी आ रही थी जो बाजार से दो सौ मीटर पहले खाई में गिर गई। हादसे में प्रदीप गहतोड़ी, बसंत गहतोड़ी, देवकी देवी निवासी ग्राम लड़ा पाटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मंजू गहतोड़ी को रेफर किया गया है। हादसे में मां बेटे की मौत हुई है। सीओ वीसी पंत ने बताया कि घटना बीती रात करीब एक बजे की है। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।