उत्तराखंड में जिसने जीती गंगोत्री, सरकार उसकी! इतिहास गवाह

इस खबर को शेयर करें

उत्तरकाशी. उत्तराखंड की सियासत में गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र (Gangotri Assembly Seat) राजनीतिक पार्टी के लिए खासा मायने रखता है. आगामी विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) से पहले तमाम राजनीतिक दलों में यह चर्चा है कि जिस भी पार्टी का प्रत्याशी गंगोत्री सीट जीतता है, उत्तराखंड में उसकी ही सरकार बनती है. स्वतंत्रता मिलने के बाद से लेकर पिछले चुनाव तक इस सीट पर जिस भी पार्टी का प्रत्याशी जीतकर आया सूबे में उसकी ही सरकार बनी है.

यहां बीजेपी और कांग्रेस के साथ राज्य में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी को भी लगने लगा है कि सरकार बनाने की चाबी गंगोत्री विधानसभा सीट से ही निकलती है. उत्तर प्रदेश का हिस्सा रहने से लेकर उत्तराखंड बनने तक उत्तरकाशी की गंगोत्री सीट का इतिहास इस मिथक को और बल देता है.