मुजफ्फरनगर के स्कूल कॉलेज में कराया गया टीकाकरण

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जिले के स्कूल-कॉलेजों में 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन हुआ।

डीआईओएस गजेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन हुआ। जनता इंटर कॉलिज कुटेसरा में 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्र छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन को कैंप लगा। डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ में वैक्सीनेशन हुआ। बसंत कन्या इंटर कॉलेज रामराज में छात्र- छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीनेशन को सेंटर लगाया गया एवं छात्र छात्राओं को उपयुक्त पोषण की जानकारी भी दी गई। कुल छात्र संख्या 394 के सापेक्ष 225 का वैक्सीनेशन हो चुका है। दयानंद गुरुकुल इंटर कॉलेज बिरालसी में वैक्सिनेशन का कार्य पूर्ण हुआ। छात्र- छात्राओं ने अपना वैक्सिनेशन कराया। विद्यालय के शिक्षक साथियों ने इस कार्य में अपना सहयोग दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सिकंदरपुर वैक्सीनेशन कार्य किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं भारत सरकार के आदेशानुसार मूनलाइट पब्लिक स्कूल सिसौली में कोविड-19 कैंप का शुभारंभ किया गया। विद्यालय में आए हुए छात्र छात्राओं ने टीकाकरण कराया। विद्यालय की 100 छात्र- छात्राओं ने उत्साह पूर्वक टीकाकरण कराया।