
- अभी अभीः मणिपुर में हालात बेकाबू, पुलिस स्टेशनों, अदालतों पर भीड़ का हमला, सुरक्षा बलों ने… - September 21, 2023
- खालिस्तानी सुक्खा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासाः सिर में मारी 9 गोलियां, तरबूज की तरह फटी खोपडी, सामने आई ये वजह - September 21, 2023
- उर्फी ने मचा दिया बवाल, पहनी ऐसी ड्रेस, दिखा बैठी छिपाने वाली चीज, क्लिक करके देंखे - September 21, 2023
देहरादून। पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश के कारण देहरादून में तबाही के मंजर नजर आ रहे हैं. भारी बारिश के कारण रानी पोखरी के नजदीक देहरादून-ऋषिकेश ब्रिज टूट गया. जिसके बाद कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं लगातार हो रही बारिश से मालदेवता-सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समा गया. यह घटना खेरी गांव की है. यहां भारी बारिश की वजह से सड़क में कटाव हो गया और पूरा रास्ता पानी में बह गया. यहां दो गाड़ियों के भी बहने की सूचना है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
देहरादून-ऋषिकेश ब्रिज का वीडियो…
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं. इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी हुआ है.
उत्तराखंड में पहले ही मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया था. इससे पहले बुधवार को भी उत्तराखंड में शहर की बाहरी सीमा पर स्थित खाबड़ाला गांव में सातला देवी मंदिर के पास बादल फटने से नदियों और धाराओं में बाढ़ आ गई थी.
राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात बादल फटने के बाद बाढ़ का पानी घरों में घुस आया, बिजली के खंभे और पेड़ कई जगहों पर गिर गए और दो पहिया वाहन पानी में बह गए थे. हालांकि, इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
पिथौरागढ़ जिले के बलुवाकोट के जोशी गांव में बादल फटने से भारी तबाही मची है. बादल के फटने से आए मलबे में एक महिला के दबने की खबर है. स्थानीय लोगों के साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा महिला को खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
वहीं मलवा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें भी काम मे जुटी हैं. इस भूस्खलन की वजह से गांव के 10 परिवारों को खतरा पैदा हो गया है, जिन्हें प्रशासन द्वारा सुरक्षित जगहों में शिफ्ट कर दिया गया है. भूस्खलन की वजह से गांव के उपजाऊ खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह उमस भरी रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम, 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 68 प्रतिशत रहा और बादल छाए रहे.
विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
देहरादून में दौड रहे थे वाहन, अचानक टूट गया पुल, मच गई भयानक तबाही pic.twitter.com/KWGS5Q0oos
— aaj ki news (@aajkine89452549) August 27, 2021