बजट से पहले सीएम गहलोत को लेकर आई बेहद बुरी खबर, इस बीमारी से हुए ग्रस्त

Very bad news about CM Gehlot before the budget, suffering from this disease
Very bad news about CM Gehlot before the budget, suffering from this disease
इस खबर को शेयर करें

Rajasthan Budget: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट 10 फरवरी को पेश करेंगे। इससे पहले 8 फरवरी को बजट पेश किया जाना था। लेकिन कार्य सलाहकार समिति के निर्णय के बाद बजट पेश करने की तारीख बदल दी गई है। वहीं, 3 से 9 फरवरी तक सदन की छुट्टी रहेगी।

सीएम अशोक गहलोत बजट पर चर्चा के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब (Rajasthan Budget) 16 फरवरी को देंगे। बता दें के फिलहाल अशोक गहलोत निमोनिया से पीड़ित है, इसलिए ये बड़ा निर्णय कार्य सलाहकार समिति द्वारा लिया गया है।

कल्ला बोले- सीएम डिजिटल योजना बंद नहीं की है
इससे पहले गुरुवार को सरकार ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन योजना बंद नहीं की है। बीजेपी विधायक कालीचरण सर्राफ के प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला (Rajasthan Budget) ने कहा कि राजस्थान सरकार ने 2022 के बजट में सीएम डिजिटल योजना शुरु करने की घोषणा की है।

कल्ला ने कहा कि मुफ्त स्मार्टफोन योजना के लिए बजट में पहले 1200 करोड़ और फिर 3400 करोड़ का प्रावधान किया गया। अभी भी 2600 करोड़ का बजट प्रावधान किया हुआ है। इसका काम प्र​क्रिया में है।

कटारिया बोले- पिछले बजट की घोषणा का अब तक नहीं अता-पता
मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सवाल उठाते हुए कहा- पिछले बजट की घोषणा का अब तक अता-पता नहीं है। सरकार की मंशा क्या है? इस पर मंत्री कल्ला ने कहा- योजना बंद नहीं की है। प्रक्रिया में समय लगता है। अभी इंटरनेशनल बाजार में सेमीकंडक्टर की कमी चल रही है। अभी केंद्र सरकार ने भी मोबाइल के टैक्स में बदलाव किया है।

इनके खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस
बीजेपी ने उन सभी मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया है जिन्होंने 25 सितंबर को स्पीकर के सामने पेश होकर विधायकों के इस्तीफे दिए थे। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम के सलाहकार और निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव सौंपा है। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के खिलाफ बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने और मंत्री महेश जोशी के खिलाफ रामलाल शर्मा ने विशेषाधिकार हनन को नोटिस दिया है।

बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने मंत्री रामलाल जाट, अनिता भदेल ने सरकारी उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी और जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायक रफीक खान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन को नोटिस दिया है।