बच्चों का Aadhaar Card बनवाना हुआ जरूरी! आज ही घर बैठे करें Apply; जानिए सिंपल प्रोसेस

Violence erupted again in Manipur before Shah's visit! CM claims that 40 terrorists were killed
Violence erupted again in Manipur before Shah's visit! CM claims that 40 terrorists were killed
इस खबर को शेयर करें

How to apply for Baal Aadhaar Card: बाल आधार कार्ड जरूरी हो गया है जो हर बच्चे के लिए बनवाया जाता है. आप अगर चाहें, तो आप अपने नवजात शिशु के जन्म के साथ ही बाल आधार कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए, बाल आधार कार्ड के लिए आपको नॉर्मल आधार कार्ड के मुकाबले कम डॉक्यूमेंट देने होते हैं. बाल आधार कार्ड मुख्य रूप से अभिभावकों के आधार पर आधारित होता है, इसलिए इसके लिए आपको फिंगरप्रिंट और अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है.

जरूर चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट

बाल आधार कार्ड के लिए आपको बच्चे के हॉस्पिटल की डिस्चार्ज स्लिप या जन्म प्रमाणपत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) की आवश्यकता होती है. इसके अलावा, यदि बच्चा स्कूल जाने लगा है, तो उसकी स्कूल आईडी कार्ड को भी प्रदान करना होगा. ये दस्तावेज आपको बाल आधार कार्ड के लिए आवश्यक होते हैं.

ऐसे करें Apply
बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए, आपके बच्चे के पास जन्म प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. साथ ही, आपको माता-पिता के आधार कार्ड की विवरण भी प्रदान करनी होगी, क्योंकि बाल आधार कार्ड को ‘ब्लू आधार कार्ड’ के नाम से भी जाना जाता है. ये दस्तावेज आपको बाल आधार कार्ड के लिए आवश्यक होंगे.

बनवाने का यह है तरीका
1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
2. रजिस्ट्रेशन के लिए, “Aadhaar Card registration” पर क्लिक करें.
3. माता-पिता को बच्चे की जानकारी देनी होगी, जैसे नाम, माता-पिता का फोन नंबर, और बायोमैट्रिक डेटा.
4. फॉर्म में होम एड्रेस, कम्यूनिटी, राज्य आदि जैसी अन्य जानकारी को सबमिट करें.
5. आगे की प्रक्रिया के लिए, आपको UIDAI केंद्र पर जाना होगा.
6. UIDAI केंद्र पर, बच्चे और उनकी पूरी जानकारी को सत्यापित करना होगा। इसके बाद बाल आधार कार्ड बनेगा.