Vande Bharat से करिए मां वैष्णो देवी के दर्शन, इतने सस्ते में सब रहना-खाना मिलेगा फ्री

Visit Maa Vaishno Devi from Vande Bharat, all accommodation and food will be free at such a cheap price.
Visit Maa Vaishno Devi from Vande Bharat, all accommodation and food will be free at such a cheap price.
इस खबर को शेयर करें

नवरात्रि का महीना शुरू होने जा रहा है, ऐसे में अगर आप माता वैष्णो देवी दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए IRCTC एक बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी समय-समय पर देश से लेकर विदेशों तक के शानदार टूर पैकेज निकालता रहता है। इसी कड़ी में अब IRCTC ने माता वैष्णो के दर्शन के लिए भक्तों के लिए एक खास तोहफा निकाला है। यही नहीं, इस पैकेज से आईआरसीटीसी आपको वंदे भारत के दर्शन कराएगी। चलिए जानते हैं क्या है ये पैकेज और कैसे जा सकते हैं आप वंदे भारत से।

यात्रा करने का समय
ये टूर पैकेज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होता है, इसमें आपको वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा रेलवे स्टेशन तक जाती है। बता दें, ये सफर मंगलवार को छोड़कर हर दिन सुबह के 6 बजे शुरू होती है, आपको सुबह 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 22439 पकड़नी होगी। इसके बाद, आप दोपहर के दो बजे कटरा स्टेशन पहुंचेंगे

कटरा रेलवे स्टेशन से आपको लिया जाएगा

कटरा रेलवे स्टेशन से आपको लिया जाएगा, और फिर आपको होटल में ट्रांसफर किया जाएगा, इसके बाद यहां से आपको बाणगंगा छोड़ा जाएगा। यहां आप माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए निकलेंगे, दर्शन के बाद श्रद्धालु वापस से बाणगंगा आएंगे यहां आपको वापस से होटल तक ले जाया जाएगा। दूसरे दिन आप कटरा शहर जा सकते हैं, फिर दो बजे के पास आपको होटल से चेकअप के लिए ले जाएगा। चेक आउट कराने के बाद आपको कटरा रेलवे छोड़ा जाएगा। यहां गाड़ी 22440 वंदे भारत बोर्ड करेंगे, रात के 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाएंगे।

दी जाएंगी ये सुविधाएं
वंदे भारत एक्सप्रेस (22439/22440) में आगे और वापसी के लिए चेयर कार में टिकट
कटरा में AC होटल में रहने का इंतजाम
खाना : 1 नाश्ता, 01 होटल में दोपहर का खाना और एक रात का खाना
रेलवे स्टेशन, होटल और बाणगंगा के बीच पिक एंड ड्राप का इंतजाम

जानें कितना रहेगा किराया
अगर आप एक व्यक्ति के लिए बुक कर रहे हैं, तो आपको 9145 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं, दो लोगों के लिए बुकिंग के आपको प्रति व्यक्ति 7660 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। तीन लोगों की बुकिंग के लिए प्रति व्यक्ति 7290 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा है, तो उसके लिए आपको अलग टिकट लेनी पड़ेगी। बेड के साथ प्रति बच्चा 6055 रुपए खर्च करने होंगे। बिना बेड बुकिंग पर प्रति बच्चा 5560 रुपए।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
अगर आप इस पैकेज के लिए बुकिंग करना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। वहीं पैकेज से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप पास की ट्रेवल एजेंसी भी जा सकते हैं।