60 हजार रुपये से भी कम के बजट में घूमिए थाईलैंड, खाना-पीना-रहना सब फ्री, कपल के तो आ जाएंगे मजे

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. हर भारतीय का सपना होता है कि जीवन में एक बार विदेश जरूर घूमकर आए. हालांकि टूर पैकेज चुनते समय सबसे पहले दिमाग में आता है बजट. अगर आप भी बजट की वजह से कहीं घूमने का प्लान नहीं बना रहे हैं तो आपके लिए एक मौका आया है. दरअसल, पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक ऐसा प्लान लेकर आया है जिसके तहत आप महज 60 हजार खर्च करके थाइलैंड घूमकर आ सकते हैं.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इस पैकेज की जानकारी दी है. इस पैकेज का नाम Thailand Delight Ex Cochin (SEO12) रखा गया है. इस पैकेज में बैंकॉक और पटाया की खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

कब से और कहां से शुरू होगी पैकेज की शुरुआत
पैकेज की शुरुआत कोच्चि से होगी. यह टूर पैकेज 18 से 22 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा.

कितने दिनों का होगा टूर
इस पैकेज के तहत आपको 4 रात और 5 दिन थाईलैंड में घूमने का मौका मिलेगा.

पैकेज में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको आने-जाने के लिए फ्लाइट की टिकट, रुकने की सुविधा मिलेगी. इस टूर पैकेज में पर्यटकों लंच और डिनर की सुविधा भी दी जाएगी. इस टूर में पर्यटकों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा.

कितने का है टूर पैकेज
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको 66,100 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं 2 या 3 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 57,400 रुपये है. 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 53,350 रुपये चार्ज है. 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 50,250 रुपये चार्ज है.

कैसे करवाएं बुकिंग?
इस पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुकिंग करवा सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप
0484-2382991/ 8287931934/ 08287932095/ 08287932082/ 08287932098/ 9003140655 पर संपर्क कर सकते हैं.